नवादा : जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पहचानने और उन्हें खेल की विभिन्न विधाओं में नए अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से “मशाल 2024” प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता शिक्षा विभाग, खेल विभाग, और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए उपयुक्त मंच प्रदान करना है।
तियोगिता में पांच प्रमुख खेल विधाओं – एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, साइक्लिंग और वॉलीबॉल को शामिल किया गया है। प्रतियोगिता में दो आयु वर्ग (U-14 एवं U-16) के खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इसके तहत जिले के सभी मध्य और माध्यमिक विद्यालयों से शारीरिक शिक्षा शिक्षक, स्वास्थ्य अनुदेशक, नामित शिक्षक तथा सीआरसी से चार-चार कंप्यूटर शिक्षक/आईसीटी प्रशिक्षकों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण 26 दिसंबर 2024 से 28 दिसंबर 2024 तक कन्हाई इंटर विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है,जिसका उद्घाटन दिनांक 26 दिसंबर 2024 को किया गया।
प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और उच्च स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। यह पहल राज्य सरकार की खेल को बढ़ावा देने और युवाओं को खेल की दिशा में प्रेरित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी श्री नवीन कुमार पांडे, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी तनवीर आलम,प्रियंका कुमारी के साथ साथ प्रशिक्षणार्थी, विद्यालयों के शिक्षकगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
भईया जी की रिपोर्ट