नवादा : जिले के हसुआ-तिलैया तमसा छठ घाट का सांसद विवेक ठाकुर ने निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने बताया कि हसुआ के लोगों की मांग थी कि तिलैया छठ घाट का निरीक्षण किया जाय। देखने के बाद क्या क्या किया जा सकता है इस पर विचार किया जाएगा। यहां एक पार्क बहुत जरूरी है। महिला, बच्चे-बुजुर्गों के मार्निगबाग के लिए चाहिए। लोगों का कहना है कि हिसुआ सिंचाईं विभाग में काफी जगह है।
उसे देखने के बाद निर्णय लिया जाएगा। पत्रकारों ने बताया की हसुआ अस्पताल मे चार प्रखंडों से लोग यहां इलाज के लिए आते हैं। यहां एक्सरे की सुबिधा नहीं रहने के करण रोगी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां डिजिटल एक्सरे की जरूरत है, क्योंकि एक्सीडेंट केश ज्यादातर आते रहता है।
सांसद ने बताया कि हमारे संज्ञान में बात आयी है तो बहुत जल्द ही निदान होगा। उन्होंने बताया कि विकास की कई परिजनाएँ चल रही है जो आप लोगों को देखने को मिलेगा और 22 सौ करोड़ की लागत से ट्रेन वाली फलाई ओवर बनेगी जो सीधे तिलैया स्टेशन मे उतर जाएगी। यह हसुआ के लिए आधुनिक होने जा रहा है।
रही बात तिलैया छठ घाट की, आस्था के महापर्व पर व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई नह हो इसके लिए हरसंभव प्रयास रहेगा कि पहले से बेहतर हो। मौके उमेश विश्वकर्मा हीरो शो रूम,मो. मंजूर आलम, मुंशी यादव मिट्ठू यादव वार्ड पार्षद उदय बाला ,शैलेन्द्र कुमार, बब्लू यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।
भईया जी की रिपोर्ट