नवादा : जिले के बुन्देलखण्ड थाना क्षेत्र के अंसारनगर मुहल्ले में इमली के पास बाईक से कोचिंग जा रहे छात्र की डिवाइडर से टकराने से घटनास्थल पर मौत हो गयी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि अंसारनगर मुहल्ले के मो. शहादत उर्फ समीर हुसैन का चौथा पुत्र शब्बीर हुसैन बाइक से कोचिंग जा रहा था।
अचानक बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जबतक आसपास के लोग बचाव में दौड़ पाते मौत हो चुकी थी। मौत की सूचना मिलते ही वार्ड पार्षद पति मो. तनवीर उर्फ लड्डन समेत अन्य लोगों ने सूचना थाने व परिवार वालों को को दी। सूचना के आलोक पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
भईया जी की रिपोर्ट