नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के खड़सारी पंचायत सरकार भवन बनाने को ले उत्पन्न विवाद के बाद दो पक्षों में हुए हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि, उसी पक्ष के दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना जिले के नक्सल प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के खड़सारी पंचायत अन्तर्गत अतिसंवेदनशील माने जाने वाले करमाटांड़ गांव की बतायी जाती है। घटना के बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार खड़सारी पंचायत के करमाटांड़ गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए मुखिया सूरज पासवान एवं उप मुखिया अरविंद कुमार के द्वारा प्रस्ताव दिया गया था, जिसका विरोध इसी गांव के नरेश यादव के पुत्र गौतम कुमार एवं पृथ्वी कुमार समेत अन्य ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा था।
इस बात को लेकर रविवार को गौतम कुमार एवं उनके सहयोगियों के द्वारा उप मुखिया अरविंद कुमार के साथ बहस एवं झगड़ा झंझट हुआ था। सोमवार को दिन में उप मुखिया अरविंद कुमार अपने बाइक से उसी गांव के वार्ड नम्बर-8 के वार्ड सदस्य आबिद हुसैन को साथ बैठाकर कहीं जा रहे थे, तभी गौतम कुमार एवं उनके सहयोगियों को लगा कि रविवार को जो झगड़ा झंझट हुआ, उसी में आबिद हुसैन गवाही देने के लिए थाना पर गया हुआ है।
इसी बात को लेकर शाम लगभग साढ़े 7 बजे गौतम कुमार अपने सहयोगियों के साथ आबिद के दुकान व घर पर पहुंच कर मारपीट करने लगा, जिसे बचाने के लिए मोईजउद्दीन के पुत्र अखलाक, अब्दुल रउफ के पुत्र रेयाज एवं स्व अनवर मियां के पुत्र मो सज्जाद अली वहां पहुंचकर झगड़ा छुड़ाने का प्रयास किया, तो गौतम यादव एवं उनके सहयोगियों के द्वारा इन तीनों के साथ मारपीट करने लगा तथा मारपीट के दरम्यान तीनों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। गंभीर रूप से घायल सज्जाद अली की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि शेष दोनों व्यक्ति को इलाज के लिए कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां स्थिति गंभीर रहने के कारण दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना के बाद पुलिस ने फौरन घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल एवं गांव में छापेमारी कर घटना में शामिल 9 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया । थानाध्यक्ष दीपक कुमार के अनुसार घटना के बाद मृतक सज्जाद अली के पुत्र मो जमील अख्तर के आवेदन पर कौआकोल थाना कांड संख्या-456/24 के तहत 17 नामजद एवं 25 अज्ञात लोगों को मामले में आरोपित किया गया है।
हिंसक झड़प की हुई इस घटना के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। एसपी अभिनव धीमान स्वंय घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उनके द्वारा एक एसआईटी का गठन किया गया है तथा किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी के नेतृत्व में पुलिस संवेदनशील है। पुलिस के अनुसार स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन पूरी तरह नियंत्रण में है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नह देने की अपील की है।
भईया जी की रिपोर्ट