नवादा : जिले के हसुआ नगर परिषद में डिज्नीलैंड मेला का आयोजन किया जा रहा है। नगर के राजगीर रोड स्थित जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के समीप डिज्नीलैंड मेला का सोमवार की संध्या भव्य उद्घाटन किया गया। नगर के दर्जनों बुद्धिजीवियों की मौजूदगी में जिले के चर्चित शिक्षाविद आरपी साहू ने फीता काटकर किया। मौके पर मेला संचालक विक्रम कुमार एवं रोबिन कुमार तथा मोहम्मद नन्हू समेत कई बुद्धिजीवियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और नारियल फोड़कर डिज्नीलैंड मेले का विधिवत उद्घाटन किया।
मुख्य द्वार को आकर्षक तरीके से सजाया गया
उद्घाटन के दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद थे। डिज्नीलैंड मेला के मुख्य द्वार को काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया है जो पूरे नगर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेला प्रबंधक विक्की कुमार ने बताया कि हमारे मेले में सबसे बड़ी बात यह है कि बड़े -बड़े और आकर्षक झूले लगे है। बच्चे के खेलने के लिए घूमने के लिए अनेकों चीजों की उपलब्धता है। उन्होंने बताया कि मेले में कम से कम एक सौ से ऊपर स्टॉल लग रहे हैं। मेले में कई शहरों से विभिन्न प्रकार की दुकानें आ रही है।
सीसीटीवी से होगी मेले की निगरानी
मेला में 06 अलग-अलग प्रकार के झूले लगाए गए हैं। बच्चों के लिए मोटरसाइकिल समेत कई झूले हैं। उन्होंने बताया कि मेला की टाइमिंग दोपहर तीन बजे से रात्रि 10:00 तक की होगी। मेला महीनों दिनों तक चलेगा। गौरतलब हो कि यहां रशियन झूले, तारामाची, नाव ड्रैगन, ट्रेन, ब्रेक डांस, चांद, तारा, मिनी ट्रेन, सुपर ड्रैगन, टोरा टोरा, मिकी माउस के अलावा कई आकर्षक झूले हैं। साथ ही साथ यहां खाने-पीने के स्टॉल भी लगाए गए हैं। इसमें चाट, दार्जिलिंग मोमोज, गोलगप्पा, चाऊमीन, रोल, मिठाई की दुकानें हैं। इसके अलावा मेले में मनोरंजन के साधनों की कई चीजें लगाई गई है। मेले में भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही साथ चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। निजी गार्ड लोगों की निगरानी में लगे हैं।
भईया जी की रिपोर्ट