नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय डीह पर लम्बे समय से बंद जलापूर्ति राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य सह पंचायत की पूर्व मुखिया अफरोजा खातुन की पहल पर बहाल कर दी गयी। गोविंदपुर डीह में प्रखंड विकास पदाधिकारी के प्रयास से नल जल खराब रहने के कारण उन्होंने फोन पर वीडियो से बात कर नल जल सुधार हेतु पीएचडी द्वारा पुनः बोरिंग करवा कर महादलित टोला और अल्पसंख्यकों के घरों तक पानी कई दिनों से बंद रहने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
प्रयास कर वीडियो से संपर्क बना कर सभी के घरों में नल जल की पानी पहुंचाने का काम किया। सभी महादलित परिवार अल्पसंख्यक परिवार ने वीडियो साहब को धन्यवाद किया और सब खुशी से माननीय नीतीश कुमार जी को बधाई दी। अल्पसंख्यकों वमहादलितों ने पुनः नीतीश कुमार को बिहार में सरकार बनने की दुआ की है। जलापूर्ति बहाल होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
भईया जी की रिपोर्ट