मध्यान भोजन योजना समिति के तहत पाककला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
करपी,अरवल : प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय करपी में मध्यान भोजन योजना समिति के द्वारा पाककला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में रसोईया सह सहायकों के बीच पाक कला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सबना हारून ने किया। इन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही की पाक कला एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण कला है ।भोजन बनाना एवं स्वादिष्ट बनाना दोनों अलग-अलग बात है। सभी रसोईया स्वादिष्ट भोजन बनाएं जिससे बच्चे काफी रुचि लेकर उनके द्वारा बनाए गए भोजन ग्रहण करें। इसकी भावना जगाने के लिए यह प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता कुर्था प्रखंड को ₹2000 नगद एवं एक मेडल। द्वितीय विजेता करपी प्रखंड को₹1500 नगद तथा एक मेडल तथा तृतीय विजेता बंसी प्रखंड को ₹1000 नगद एवं एक मेडल देकर सम्मानित किया गयाहै। इस मौके पर मध्यान भोजन योजना के जिला कार्यक्रम प्रबंधक निशांत कुमार ,प्रखंड साधन सेवी कमलेश कुमार, संतोष कुमार।
सोनभद्र मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुल खालिक, प्रखंड प्रोग्राम प्रबंधक वकील अहमद, प्रखंड साधन सेवी कुंदन कुमार, प्रखंड प्रोग्राम प्रबंधक विवेक कुमार तथा मध्यान भोजन साधन सेवी सनाउल्लाह सिद्दीकी उपस्थित थे ।कार्यक्रम की मेजबानी प्रधानाध्यापक युगल किशोर सिंह ने किया जबकि इसका संचालन प्रधानाध्यापक मसूदपुर बारा के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुभाष कुमार ने किया।
अपार आईडी में कार्य करने वाले विद्यालय प्रधानों को तेजी लाने का दिया गया निर्देश
करपी,अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों में सोमवार को प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी प्रहलाद पंडित के द्वारा अपार आईडी को लेकर निरीक्षण किया गया। बीईओ ने विद्यालयों में घंटों कैंप कर विद्यालय के नामांकित छात्र छात्राओं के अभिभावकों से आधार कार्ड उपलब्ध कराने को कहा।उन्होंने धीमी गति से अपार आईडी में कार्य करने वाले विद्यालय प्रधानों को तेजी लाने का निर्देश दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि अपार आईडी को लेकर विभाग और आलाधिकारियों का शख्त निर्देश है, इसमें कोताही करने वाले विद्यालय प्रधानों पर विभागीय कार्यवाही निश्चित है।इस दौरान बीईओ ने प्राथमिक विद्यालय कुर्मी बिगहा एवं मध्य विद्यालय मोगलापुर के प्रधानाध्यापक को अपार आईडी का कार्य तेजी से करने को कहा।विभागीय जानकारी के अनुसार अपार आईडी कार्य में 3 दिन पहले तक अरवल जिले का स्थान राज्य में 20 वे नंबर पर वहीं यू डाइस में नामांकित कुल बच्चों में से 20 प्रतिशत बच्चों का ही अपार आईडी जेनरेट हो सका है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट