नवादा : नगर के समाहरणालय से सद्भावना चौक तक रविवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। नगर परिषद और जिला पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी पूरे तामझाम के साथ मुख्यालय की सड़क पर उतरे। टिपर, ट्रॉली, ट्रैक्टर और जेसीबी के साथ अधिकारियों का काफिला मुख्य सड़क पर उतरा। प्रशासन के भारी बल को देख अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। कई लोग अपना ठेला लेकर भाग गए तो कई बोरा बांधकर गायब हो गए। एक तरफ से कार्रवाई शुरू की गई।
पुलिस-प्रशासन की टीम को देखकर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप
पुलिस-प्रशासन की टीम को देखकर फुटपाथों पर से अतिक्रमणकारियों के सामान उठाए जाने लगे, तो लोगों ने सामान समेटना शुरू किया। कई दुकानों के आगे सामानें पसरी थी, जिसे नगर परिषद के अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए समेटने का आदेश दिया। अतिक्रमणकारी दुकानदारों पर जुर्माना भी लगा। अभियान के तहत प्रशासन की ओर से सख्ती बरती गई। किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा गया। आम और खास सभी व्यक्ति को सड़क और दुकान के आगे से अतिक्रमण हटाना पड़ा।
अतिक्रमण हटाओ अभियान से सड़क जाम से मिलेगी मुक्ति
डीएम रवि प्रकाश के आदेश पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक रंजन, अंचल अधिकारी का विकेश कुमार और थाना प्रभारी अविनाश कुमार अपने दलबल के साथ सड़कों पर निकले। जिला मुख्यालय को अतिक्रमण मुक्त कराने की कवायद शुरू की गई है।
आए दिन जाम की समस्या को लेकर झिकझिक होती है। नागरिक परेशान होते हैं, तो जिला प्रशासन से शिकायत भी दर्ज कराते है। शिकायतों का बड़ा पुलिंदा है। जिला प्रशासन इन समस्याओं को लेकर सदैव कटघरे में रहता है। हाल में समस्या पर ध्यान केन्द्रित किया और शहर को अतिक्रमण और अवैध पार्किंग से मुक्त कराने की ठानी। बैठकों का दौर चला, इसके बाद कार्यवाही तय की गई।
भईया जी की रिपोर्ट