नवादा : जिले के हसुआ राजगीर रोड पांचू देवी स्थान के समीप खलिहान में लगे घान का पुंज एवं नेवारी का पुंज में शार्ट सर्किट से लगी आग में लाखो रुपये का धान नेवारी जलकर राख हो गया। हिसुआ पांचू देवी स्थान के बगल में श्रवण महतो के खलिहान में शनिवार को करीब तिन बजकर 30 मिनट पर आग लग गयी. आग लगने से खलिहान में लगे पुंज जलकर राख हो गया।
इस संबंध में पीड़ित के बड़े पुत्र सूरज कुमार ने बताया कि सभी भाई दुकान पर काम कर रहे थे और मम्मी पापा घर पर थे। अचानक लोगो ने खलिहान में आग लगा देखकर हो-हल्ला किया.तो मालूम हुआ। दौड़े और आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन जब तक लोगों ने किसी तरह से आग को बुझाया तब तक सारा धान का पुंज और नेवारी जल चुका था।
आग लगने से लगभग एक लाख हजार रुपये की क्षति हुई है। उन्होंने बताया की बिजली विभाग की लापरवाही के करण पोल का तार हवा से झूलता रहता है। टक्कर के कारण चिंगारी से पुंज में आग लग गयी। हसुआ अंचल अधिकारी से आपदा राहत के राहत के तहत मुआवजा की मांग की है।
भईया जी की रिपोर्ट