नवादा : जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश के निर्देश के आलोक में श्री प्रत्यय अमन खनिज विकास पदाधिकारी नवादा एवं श्री अपूर्व सिंह खान निरीक्षक द्वारा जिले के रजौली थाना अंतर्गत रजौली चेक पोस्ट के पास अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड राज्य से रजौली चेक पोस्ट के माध्यम से परिवहन कर रहे पत्थर लदे कुल 9 वाहनों को जब्त किया गया।
वाहनों के साथ-साथ कुल सात व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए रजौली थाना में नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज कराई गई तथा संबंधित वाहन पर 79.47 लाख रुपया दंड का अधिरोपण किया गया। जिले में अवैध बालू के कारोबार को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई करने में जुटी है । जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में लगातार सड़कों से लेकर घाटों तक खनन विभाग और पुलिस की टीम छापेमारी कर बालू के अवैध परिचालन में शामिल वाहनों को जब्त कर रही है।
किसी भी स्थिति में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण बर्दास्त नहीं की जाएगी। बता दें इन दिनों रजौली के इंट्री माफियाओं द्वारा फर्जी चालान निर्गत कर वाहनों को अधिकारियों की मिलीभगत से समेकित जांच चौकी से पार कराया जा रहा है। सूत्रों का मानना है कि कुल तेरह वाहनों को जब्त कर चार को सनोज यादव के साथ मैनेज कर मुक्त कर दिया गया।
भईया जी की रिपोर्ट