नवादा : नवादा के लाल मयंक राज ने देश की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक CAT (कैट) में सफलता पाकर अपने घर_परिवार, माता_पिता के साथ ही जिले को गौरवान्वित किया है।जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के साधारण किसान सवैया गांव के दिनेश सिंह और गृहणी अंशु देवी के पुत्र मयंक की सफलता से उन्हें और उनके परिवार को जानने वाले खुश हैं और बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।
मयंक की प्रारंभिक शिक्षा ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल नवादा से हुई। 11_12वीं की पढ़ाई जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल दिल्ली से हुई। साल 2021 में दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद इसी साल दिल्ली विश्वविद्यालय में ही LLB में दाखिला लिया। लेकिन, पढ़ाई बीच में छोड़कर जॉब करने लगे। हिंदुस्तान यूनिलीवर और डाबर जैसी कंपनियों में सेल्स डिपार्टमेंट में प्रबंधक पद पर काम किया। लेकिन, आगे कुछ और बेहतर करने की मंशा लिए CAT एग्जाम क्वालीफाई करने की तैयारियों में जुट गए।
पहला प्रयास साल 2023 में किया। तब उन्हें 94% अंक हासिल हुआ। आईआईएम त्रिची, उदयपुर, रांची, रायपुर से नामांकन का ऑफर आया। लेकिन इच्छा थी आईआईएम कोलकाता, बंगलुरु, अहमदाबाद, एफएमएस दिल्ली जैसे प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों में दाखिला लेने की। सो उन्होंने नामांकन लेने की बजाय बेहतर करने के उद्देश्य से पुनः तैयारियों में जुट गए। फिर क्या था, जिद से जीता जहां वाली कहावत चरितार्थ करते हुए दूसरा अटेम्प्ट 2024 में 97.5% अंकों के साथ परीक्षा को क्वालीफाई कर चाहत के अनुसार बेहतर संस्थान में नामांकन सुनिश्चित कर लिया।
मयंक बताते हैं कि साधारण आय की पृष्ठभूमि वाले छात्रों के लिए यह सब पाना आसान नहीं होता है। पिता 3 भाइयों में सबसे बड़े हैं। पेशे से किसान हैं। 2 चाचा गुजरात में दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करते हैं। मयंक को एक बहन भी है, जो अंबाला में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हैं। परिवार का जीवन संघर्षों से भरा है। बता दें कि मयंक फिलहाल आईआईटी मद्रास में डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडी के छात्र हैं।
भईया जी की रिपोर्ट