नवादा : सदर विधायक विभा देवी ने गुरुवार को दो महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास कर कार्यारंभ की हरी झण्डी दे दी। विधायक विभा देवी की अनुशंसा पर क्षेत्र में ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत दर्जनों संपर्क पथ का निर्माण कार्य लंबित है। इनमें से एन एच 31 से रसूल नगर और एनएच 31 से देदौर तक लगभग ढाई किलोमीटर नई सड़क बीसीसीपी ढलाई हेतु कार्यारंभ का शिलान्यास किया गया।
मुख्य समारोह नगर परिषद के रसूल नगर मुहल्ले में हुआ जहां सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलावे स्थानीय नागरिकों ने अपने विधायक का जोरदार स्वागत किया । सड़क का शिलान्यास करते हुए विधायक ने कहा कि इस संपर्क पथ से मुहल्लेवासियों के अलावे अन्य लोगों के आवागमन काफी शुलभ हो जायेंगे। उन्होंने निर्धारित मापदंडों के अनुसार गुणवत्तापूर्ण पथ निर्माण की कामना करते हुए लाभान्वितों से सहयोग की अपील की।
इसी प्रकार देदौर में 1250 मीटर पथ निर्माण का शिलापूजन करते हुए उन्होंने आम लोगों के तनावमुक्त आवागमन के रास्ते खोल दिए । इसके अलावे शीघ्र ही अनुशंसित सभी सड़कों के शिलान्यास एवं निर्माण कार्य हेतु पहल करने की घोषणा की। उपस्थित मुहल्लेवासियों ने विधायक के इस पहलकदमी की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे विधायक विभा देवी का काम बोलता है।
मौके पर संबंधित पदाधिकारियों के अलावे सामाजिक कार्यकर्ता वरिष्ठ नेता व आम नागरिक उपस्थित थे।उपस्थित रहने वालों में प्रिन्स तमन्ना, शेर अली खान ,हसन इमाम रिजवी बॉबी, हैदर इमाम रिजवी, मंटू, इमरान सिद्दीकी, अफजल खान, वारिस अली, साबिर खान, सुरेन्द्र यादव, रतन मास्टर, बिन्देश्वर प्रसाद, सौखी यादव, सुधीर यादव, विश्वनाथ जी, आलो यादव, अनिल यादव आदि का नाम उल्लेखनीय है ।