नवादा : जिले के नगर थाना क्षेत्र में 13 दिसंबर की दोपहर दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या मामले का खुलासा कर दिया गया। इसके साथ ही आरोपी को हत्या में प्रयुक्त शस्त्र व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल था।
क्या था मामला
नगर थाना क्षेत्र के नवीन नगर इलाके में बदमाशों ने युवक की कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के अतौआ गांव निवासी बीरेश सिंह के पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई थी। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस और सदर डीएसपी घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया था। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल था। लोग अपने घरों में दुबके थे। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की थी।
सदर एसडीपीओ हुलास कुमार ने बताया कि स्थानीय सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी अनुसंधान के आलोक में आरोपी को पुलिस लाइन के पास उसके घर में छापामारी कर हत्या में प्रयुक्त शस्त्र व छह जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि सोनू को का प्रेम उसकी वहन के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। इस क्रम में वहन ने तेजाब पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया था। इससे क्षुब्ध होकर उसने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने गिरफ्तार गोलू उर्फ ऋतिक पिता राकेश सिंह महानन्दपुर थाना नेमदारगंज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
भईया जी की रिपोर्ट