नवादा : जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में खाद्यान्न की गुणवत्ता, उठाव एवं खाद्यान वितरण से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में गुणवत्तापूर्ण अनाज ससमय लाभुकों को देना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने डीएम एसएफसी को निर्देश दिया कि जो भी वाहन अभिकर्ता हैं, एकरारनामा के अनुसार वाहन की आपूर्ति करना सुनिश्चित करेंगे। यदि किसी वाहन अभिकर्ता द्वारा वाहन की आपूर्ति कम की जाती है तो उसका भुगतान से कटौती कर राशि का भुगतान किया जायेगा। विभागीय निर्देश के अनुसार प्रत्येक माह की 25वी तारीख तक सभी डीलरों को खाद्यान की आपूर्ति डीएसडी द्वारा करना सुनिश्चित करेंगे। यदि डिलरों को खाद्यान आपूर्ति में विलम्ब होगी तो पेनाल्टी लगाते हुए भुगतान की राशि भुगतान किया जायेगा।
उन्होंने एजीएम को निर्देश दिया कि खराब गुणवत्ता वाले चावल मिलरों द्वारा भेजे जाने पर स्वीकार नहीं करेंगे एवं अपने संबंधित अधिकारी को जानकारी दें। रजौली टीपीडीएस गोदाम में 250 बैग खराब चावल है जिसे जिला पदाधिकारी द्वारा कोर्ट के आदेश के अनुसार वापस करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिप्राप्ति के दौरान बीसीओ की प्रतिनियुक्ति प्रत्येक मिलों पर करना सुनिश्चित करेंगे एवं चिन्हित मिलों पर एमओ एवं संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी नियमित रूप से मिलों में तैयार किये गए चावलों का गुणवत्ता जांच करेंगे।
जिले में 02 गुणवत्ता नियंत्रक है, जिन्हें साप्ताहिकी शिड्यूल बनाकर सभी प्रखंडों में चावल की गुणवत्ता की जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गोदामों में यदि खराब चावल पहुंचता है तो संबंधित पदाधिकारी पर ही उसकी जबावदेही होगी एवं कार्रवाई की जायेगी। जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी एमओ एवं डिलरों को गुणवत्तापूर्ण चावल लाभुकों के बीच देना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर अखिलेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली आदित्य कुमार पियूष, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनील कुमार सिंहा, डीएम एसएफसी प्रितम सिंह, सभी सहायक प्रबंधक सीएमआर/टीपीडीएस, सभी वाहन अभिकर्ता, लिपिक बालमुकुन्द कुमार के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट