नवादा : जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं बिहार लघु उद्यमी योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में चयनित एवं प्रशिक्षण प्राप्त लाभुकों के बीच प्रथम किस्त की राशि का वितरण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री उद्यमी योजनान्तर्गत कुल पाँच लाभुकों यथा-ज्योति कुमारी, कुसुम शर्मा, मोहम्मद अंसारी, सूरज कुमार एवं गोपाल कुमार को 2-2 लाख का चेक प्रदान किया गया।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री लघु बिहार उद्यमी योजनान्तर्गत कुल पाँच लाभुकों को यथा-सुधांशु शेखर, तुलसी प्रसाद, सुशीला देवी, निर्मला देवी और राकेश कुमार को चेक जिला पदाधिकारी द्वारा वितरण किया गया। साथ हीं मुख्यमंत्री उद्यमी योजनान्तर्गत सफल उद्यमियों को यथा-रितेश कुमार, सन्टु कुमार, सरवर अली एवं गुलशन कुमार को प्रशस्ति पत्र दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा लाभुकों से फीडबैक प्राप्त किया, जिसमें उन्होंने योजना का लाभ प्राप्त करने के उपरांत लाभुकों के जीवन में आये बदलाव के बारे में पूछा। लाभुकों ने बताया कि उनके जीवन में कई सकारात्मक बदलाव आये हैं, जिससे वह एक उद्यमी के रूप में उभरे हैं। सभी लाभुकों द्वारा उक्त योजना को सफल बताते हुए बिहार सरकार की सराहना की एवं बिहार सरकार को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र श्री अमित विक्रम भारद्वाज एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट