नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला बीसीओ दीपक कुमार पथ दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गये। बेहोशी की हालत में इलाज के लिए गया स्थानांतरित किया गया। घटना स्टेट हाइवे सिरदला- गया मुख्य मार्ग में सुखनर मोड के समीप हुआ। गया से सिरदला ब्लॉक डियूटी पर आने के क्रम में हुई है।
घटना पर बीसीओ दीपेश कुमार समेत सभी पैक्स अध्यक्ष, ब्यापार मंडल अध्यक्ष, समाजसेवी अनिल यादव, मुन्ना शर्मा, समेत शुभचिंतकों ने गहरा संवेदना व्यक्त करते हुए जल्द स्वस्थ्य होने कि ईश्वर से कामना किया है।
भईया जी की रिपोर्ट