नवादा : उत्पाद पुलिस ने बिहार-झारखंड सीमा पर रजौली चेक पोस्ट से भारी मात्रा में महुआ निर्मित शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने जंगल बाइक से परिवहन कर रहे 750 लीटर महुआ निर्मित शराब जब्त कर 05 बाइक जब्त किया है। हालांकि पुलिस को देखकर शराब तस्कर भागने में सफल रहा। उत्पाद अधीक्षक अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि चेक पोस्ट पर पदस्थापित उत्पाद टीम को गुप्त सूचना मिली कि रजौली थाना क्षेत्र के चोरडीहा जंगल से महुआ शराब का परिवहन होने वाला है।
सूचना बाद विभाग के एसआई बब्लू कुमार ने टीम के साथ चोरडीहा जंगल जाने के क्रम में निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज के पास 5 बाइक को आते देखा। उन्होंने बताया कि सभी बाइक के पीछे बोरा लदा हुआ था। उत्पाद टीम को देखते ही सभी बाइक सवार अपने-अपने बाइक को सड़क पर छोड़कर जंगल में भागकर गुम हो गये। तत्पश्चात बाइक की तलाशी लेने पर कुल 750 लीटर महुआ निर्मित शराब बरामद कर बाइक को जब्त कर लिया।
उन्होंने बताया कि जब्त बाइक के कागजात के आधार पर बाइक स्वामी तथा अज्ञात 5 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। उत्पाद अधीक्षक श्री मिश्रा ने बताया कि नई उत्पाद अधिनियमों को अक्षरशः पालन करने के उद्देश्य से उत्पाद बलों के सहयोग से बिहार-झारखंड की सीमा पर जांच के अलावा दूर-दराज क्षेत्रों में शराब निर्माण, परिवहन, भंडारण, बिक्री एवं सेवन के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान की जा रही है।
भईया जी की रिपोर्ट