नवादा : जिले के पटना-रांची नेशनल हाईवे 20 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर मोड़ के समीप फोर लेन पर मंगलवार की देर शाम तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। ट्रैक्टर से दबने से मौत हुई है। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया। दुर्घटना के बाद आस-पास के लोग दौड़े और ट्रैक्टर के नीचे दबे व्यक्ति को निकालने में जुट गए। जबतक उन्हें निकाला गया मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी अकबरपुर थाना को दी।
सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर ली। शव को कब्जे मे लेकर कागजी कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी। मृतक फतेहपुर गांव निवासी बुन्दी चौधरी के 45 वर्षीय पुत्र इंद्रदेव चौधरी बताए गए हैं। दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर गुरूचक गांव के रंजीत कुमार का बताया जा रहा है। इंद्रदेव चौधरी की मौत की खबर मिलते ही घर-परिवार में कोहराम मच गया। परिजन दहाड़ मरकर रोने लगे। मृतक की पत्नी व बेटे और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जाता है कि इंद्रदेव चौधरी अपने खेत से गेहूं की बुआई कर घर वापस लौट रहे थे, तभी फतेहपुर मोड़ के समीप फोर लेन सड़क पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पैदल जा रहे इंद्रदेव चौधरी पर पलट गया। जिससे उसकी दबकर घटना स्थल पर मौत हो गई।मृतक अपने पीछे 3 पुत्र व 2 पुत्री और पत्नी को छोड़ गये। अपने परिवार का भरन पोषण करने वाला एकमात्र सहारा इंद्रदेव चौधरी की मौत हो जाने से परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक की पत्नी मालो देवी रो रोकर कह रही थी अब के कर सहारे रहवै हो रजवा.., बबुआ के कमा के खिलैतै हो रजवा…! आसपास के लोग पत्नी और बच्चों को संभालने में जुटे दिखे।
भईया जी की रिपोर्ट