नवादा : जिले के नरहट थाना क्षेत्र के अबगिल गांव में ससुराल गए युवक के साथ जमकर मारपीट की गई। बेहोशी की हालत में थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। युवक के होश में आने के बाद उससे घटना की पूछताछ के बाद आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई आरंभ की गयी है।
बताया जाता है कि रजौली प्रखंड क्षेत्र कुम्हरुआ गांव के देवेंद्र साहु के पुत्र दीपक कुमार की शादी दो वर्ष पूर्व नरहट थाना क्षेत्र के अबगिल गांव के नारद साव की पुत्री ज्योति कुमारी के साथ हुई थी। दोनों के सहयोग से एक बच्चे का जन्म हुआ। पत्नी की विदाई कराने ससुराल गया लेकिन पत्नी आने को तैयार नहीं थी।
इस क्रम में पति-पत्नी के बीच नोंक-झोंक के बाद साले राजकिशोर साहु ने जमकर कुटाई के बाद बेहोशी की हालत में बधार में लाकर फेंक दिया। ग्रामीणों ने डायल 112 को सूचना दी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने बेहोशी की हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इस बावत पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट