भूमि विवाद में 2 पक्षों में जमकर मारपीट, दर्जन भर लोग जख्मी
नवादा : जिले के पकरीबरांवा थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। घटना में दोनों पक्षों से लगभग एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चार लोगों की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया।
मामला पकरीबरावां थाना क्षेत्र के उलटाय गांव की है। बताया जा रहा है कि घर का दरवाजा खोलने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों से जमकर लाठियां चली और रोड़ेबाजी हुआ। घटना में दोनों पक्षों से छह-छह लोग जख्मी हो गए। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है। दोनों पक्षों के आवेदन के आलोक में प्राथमिक दर्ज की जा सकेगी।
पैक्स चुनाव को लेकर जिले में चर्चा तेज
नवादा : जिले में लोक सभा चुनाव सम्पन्न होने के साथ एक तरफ चुनाव परिणाम का इंतजार है तो कुछ लोग पंचायत् स्तरीय पैक्स चुनाव को लेकर चाय- पान की दुकान पर चर्चाएं तेज हो गयी है। बुद्धिजीवियों ने बताया कि नवम्बर माह के करीब में जिले के तमाम पैक्स अध्यक्ष पदों के लिए चुनाव कराया जाना है। बिसीओ शशि रंजन कुमार ने बताया कि सहकारिता विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी नियमों एवं शर्त के अनुसार ही चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराया जायगा। पैक्स अध्यक्ष व सदस्य पद पर चुनाव लड़ने के लिए अभ्यर्थी को संबंधित पंचायत का स्थायी निवासी के साथ पैक्स मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य है।
शिद्दत से याद किये गए भगवान परशुराम, की गयी पूजा अर्चना
नवादा : नगर के सृष्टि संगीत महाविद्यालय के तत्वाधान में कार्यकारी महासचिव सह कोषाध्यक्ष पाण्डेय अभिमन्यु कुमार की अध्यक्षता में परशुराम जयंती आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुरुआत वैदिक मंत्रों के साथ दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर कार्यकारी महासचिव पाण्डेय अभिमन्यु कुमार ने कहा कि बैशाख शुक्ल पक्ष अक्षय तृतीया अंग्रेजी तारीख़ 10 मई 2024 दिन शुक्रवार को भगवान विष्णु के छठे अवतार, पितृभक्त , शैव संस्कृति के समुपासक व शक्तिधर भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव है!
परशुराम जी त्रेता युग (रामायण काल) में एक ब्राह्मण ऋषि के यहाँ जन्मे थे। पौरोणिक वृत्तान्तों के अनुसार इनका जन्म महर्षि भृगु के पुत्र महर्षि जमदग्नि द्वारा सम्पन्न पुत्रेष्टि यज्ञ से प्रसन्न देवराज इन्द्र के वरदान स्वरूप पत्नी रेणुका के गर्भ से वैशाख शुक्ल तृतीया को मध्यप्रदेश के इन्दौर जिला में ग्राम मानपुर के जानापाव पर्वत में हुआ है । बहुत से लोग जयंती कहते हैं पर मेरी राय में ” जन्मोत्सव ” कहना उचित होगा।
इस अवसर पर संस्थान के वर्किंग कमिटी सदस्य पाण्डेय अमरेन्द्र कुमार ने कहा परशुराम जी की जीवनशैली सर्वकालिक प्रासंगिक है। उनकी जीवनशैली ही उनके विचार हैं जो उनकी तरह ही अजर – अमर और समाज के लिए सर्वथा अनुकरणीय है। एक हाथ में शस्त्र और दूजे हाथ में शास्त्र की उनकी प्रचलित छवि समाज को यही अकाट्य सन्देश देती है कि अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष के लिए शस्त्र जितना जरूरी है उतनी ही जरूरी शास्त्र अर्थात ज्ञान है।
कहने का तात्पर्य यह कि शास्त्रीय संघर्ष से ही हम तमाम प्रकार की बुरी शक्तियों और बुराइयों को परास्त कर सकते हैं। भगवान परशुराम का आदर्श चरित्र प्रत्येक युग और देश में सदा प्रासंगिक है। वे यथार्थ की कठोर प्रस्तर शिला पर सुप्रतिष्ठित हैं और मानव मन की फूल से भी कोमल तथा वज्र से भी कठोर-‘वज्रादपि कठोराणि मृदूनि कुसुमादपि’ अन्तः वृत्तियों के संवाहक हैं। इस अवसर पर नृत्य प्रशिक्षक चंदन कुमार,शिवम कुमार, सौरव निशांत, अनुप्रिया सहित कई अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
जनता दरबार में 56 में से कई मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन
नवादा : चंद्रशेखर आजाद अपर समाहर्ता ने समाहरणालय सभागार में जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया। अपर समाहर्ता के द्वारा आम जनता से साक्षात्कार कर उनकी समस्याओं का सुनवाई/निराकरण किया गया। उन्होंने कुछ आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन किया और शेष आवेदनों का निपटारा करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जनता दरबार में कुल 56 आवेदनों की सुनवाई की गयी। भूमि विवाद, कृषि, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल-जल, राजस्व, विवाह, अनुकम्पा एवं अन्य समस्याओं से संबंधित मामले की सुनवाई की गई।
जनता दरबार में प्रखंड रजौली के कृष्ण मिस्त्री ने शिकायत कि उनके गांव का चापाकल सूख गया है कृपया इसे बनवाने की कृपा करें l प्रखंड नवादा ग्राम आनंदपुर के संजय सिंह ने भूमि से संबंधित शिकायत दर्ज किय l प्रखंड वारसलीगंज ग्राम खानपुर के रोहित राज ने जल संकट से संबंधित आवेदन दिया।
इसी तरह अन्य आवेदनों को अपर समाहर्ता ने स्वयं संबंधित पदाधिकारियों से बात कर शिकायत का निपटारा कराने का निर्देश दिया साथ ही निष्पादन प्रतिवेदन मुख्यालय में भेजने को कहा गया। निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। सभी संबंधित विभाग को एक सप्ताह के अन्दर समस्याओं का समाधान कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया।
पिछले सप्ताह दिनांक 03.05.2024 (शुक्रवार) को जनता दरबार में कुल 43 आवेदन आये थे, जिसमें 31 आवेदनों का निष्पादन हो चुका है एवं शेष 12 आवेदनों को संबंधित अधिकारी को अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। जनता दरबार में राजीव कुमार गोपनीय प्रभारी, शशांक राज वरीय उप समाहर्ता, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
नबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपित को 20 साल का कारावास व अर्थदंड की सजा
नवादा : कोचिंग गई नावालिग का अपहरण कर दुष्कर्म किए जाने के मामले में पोक्सो कोर्ट ने एक युवक को 20 वर्ष का साश्रम कारावास वा अर्थदण्ड की सजा सुनायी। अदालत ने यह सजा शुक्रवार को सुनाया। पोक्सो कोर्ट के विषेष न्यायाधीश मनीष कुमार द्विवेदी ने पकरीबॅरावा थाना क्षे़त्र के शांति नगर निवासी विरेन्द्र कुमार को यह सजा सुनाया। मामला पकरीबॅरावा थाना से जुड़ा है।
विशेष लोक अभियोजक भोला पासवान ने बताया कि 02 जनवरी 19 की सुबह की घटना है। नवालिग अपने घर से कोचिंग गई थी जहॉ से अभियुक्त विरेन्द्र कुमार ने उक्त नवालिग का अपहरण कर दुष्कर्म किया। घटना को लेकर पीड़िता के पिता के द्वारा स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।
पुलिस के द्वारा अदालत में प्रस्तुत किये गये गवाहों के ब्यान एवं अुनसंधानकर्ता के द्वारा अदालत में प्रस्तुत किए गए साक्ष्य के आधार पर न्यायाधीश ने बिरेन्द्र कुमार को पोक्सो एक्ट एवं भादवि के विभिन्न धाराओ में दोषी पाया तथा अपहरण के जुर्म में 5 वर्ष का सश्रम कारावास व पॉच हजार रूपये का अर्थदंड एवं दुष्कर्म के जुर्म में 20 वर्ष का सश्रम कारावास व 20 हजार रूपये का अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड की राशि पीड़िता को दिये जाने का आदेश निर्गत किया। सजा सुनााने के बाद अभियुक्त को कडी सुरक्षा के बीच मंडल कारा भेजा गया।
अदालत ने अंचल अधिकारी व राजस्व कर्मचारी पर लिया संज्ञान
-उच्च न्यायालय के आदेश का किया गया अनुपालन
नवादा : अंचल अधिकारी वारिसलीगंज एवं राजस्व कर्मचारी के द्वारा दाखिल खारिज में किये गये हेराफेरी के मामले में अदालत ने वारिसलीगंज के तत्कालिन अंचल अधिकारी अमित कुमार व राजस्व कर्मचारी संजय कुमार के विरूद्ध संज्ञान लिया तथा अदालत में उपस्थिति हेतु नोटिस जारी किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के माफी गॉव निवासी नवीन कुमार ने निबंधित विक्रय विलेख के द्वारा खेसरा संख्या-4274 का रकवा 1.95 डीसमिल भूमि बसंति देवी पति कारू ठाकुर को 5 दिसम्बर 13 को विक्रय किया था।
अंचल अधिकारी ने एक ही विक्रय विलेख के आधार पर विक्रय विलेख में वर्णित भूमि का दो बार दाखिल खारिज किया था। तब भूस्वामी नवीन कुमार ने घटना से आहत होकर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में परिवाद संख्या 1537/15 दायर किया। जिसमें क्रेता, क्रेता के पति के अलावे अंचल अधिकारी अमित कुमार व राजस्व कर्मचारी संजय कुमार को अभियुक्त बनाया।
तत्कालिन मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने अंचल अधिकारी व राजस्व कर्मचारी को छोड़ कर केवल बंसती देवी व कारू ठाकुर के विरूद्ध संज्ञान लिया था। संज्ञान के आदेश के विरूद्ध परिवादी ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर किया जहॉ उच्च न्यायालय के द्वारा पारित आदेश के आलोक में वर्तमान मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंदन कुमार ने दोनो सरकारी कर्मी के विरूद्ध भादवि की धारा 467 एवं 120 बी के तहत संज्ञान लिया।
उच्च न्यायालय के द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में दोनो सरकारी कर्मी की मुश्किलें बढ गई है। गौरतलब हो कि इसके पूर्व नवादा अंचल के राजस्व कर्मी भी गलत दस्तावेज निर्गत करने के आरोप में जेल जा चुके हैं। हिसुआ के तत्कालिन राजस्व कर्मचारी के द्वारा दस्तावेज में छेड़छाड़ किये जाने का मामला अदालत में विचाराधीन है।
भईया जी की रिपोर्ट