-अकबरपुर में 29 नवंबर को होना है पैक्स चुनाव
नवादा : जिले में पैक्स अध्यक्ष व प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए अकबरपुर में 29 नवंबर को होनेवाले चुनाव में प्रचार का शोर देर शाम थम गया। परंतु, चुनावी सरगर्मी परवान पर है। सबके अपने-अपने तर्क है, तो सबकी अलग-अलग समीक्षा भी है। प्रखंड के कमोबेश प्रत्येक पैक्सों में आनेवाले तमाम गांवों के चौपाल से लेकर शहर की चाय-पान दुकानों तक सिर्फ यही चर्चा है कि इस बार किस पैक्स का ताज किसके सिर बंधेगा।
चुनावी चर्चा में लोग एक-दूसरे से सवाल भी करते हैं और खुद जवाब भी देते हैं। कभी-कभी तो चर्चा इतनी गरम हो जाती है कि एक-दूसरे के समर्थकों के बीच नोंक-झोक की नौवत आ जाती है। प्राथमिक कृषि साख समिति पैक्स अकबरपुर का चुनाव 29 नवंबर को होना है जबकि मतगणना अगले 30 नवंबर को होगा। ज्यों-ज्यों मतदान व मतगणना की तारीख करीब आ रही है त्यों-त्यों प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर चर्चा गरम हो रही है। खासकर मलाईदार पद अध्यक्ष के लिए हो रहे चुनाव को लेकर सबसे ज्यादा मारामारी व बहस चल रही है।
प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य की चर्चा तो सीमित होकर रह गयी है। यह अलग बात है कि हार-जीत का फैसला 30 नवंबर को होगा, परंतु चर्चा में हर कोई किसी को हरा तो कोई जीता रहा है। खैर! चाहे जो हो चुनाव की धुंधली तस्वीर धीरे धीरे साफ होने की ओर अग्रसर है। वैसे सर्वाधिक चर्चा चुनाव मैदान में पहली बार उतरे प्रखंड मुख्यालय बाजार बलिया बुजुर्ग पैक्स प्रत्याशी पत्रकार राकेश कुमार उर्फ तालो को लेकर सट्टा बाजार गर्म है।
भईया जी की रिपोर्ट