नवादा : जिले में न्यायालय से जमानत पर चल रहे अपराधियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अपराधी किस्म के लोगों को थाना पर बुलाकर खास नसीहत दी जा रही है। पुलिस की इस प्रकार की कार्रवाई से अपराधियों में काफी दहशत देखा जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा के निर्देश पर चोरी, डकैती, लूट, गंभीर मारपीट व हत्या से जुड़े वैसे अपराधियों को जिसे पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा लेकिन न्यायालय ने जमानत दे दी है थानों पर तलब किया गया। वैसे लोगों से अपराध की दुनियां से अलग रहने तथा अपराध से तौबा करने की नसीहत दी गयी। ऐसा न करने पर जमानत रद्द करवाने की पहल की चेतावनी दी गयी।
बता दें नवादा जिले में लोकसभा चुनाव संपन्न हो गया है और पूरे देश में साथ चरणों में मतदान होना है, इससे पहले पुलिस द्वारा इस प्रकार का यह पहला प्रयास है। ईसके पूर्व तक सिर्फ और सिर्फ गुंडा पंजी बाले को पुलिस बुलाती रही थी। इस प्रकार का आयोजन सभी थानाध्यक्षों द्वारा किया गया।