पेंशन की राशि देने से इंकार किया तो पिता को किया लहू लुहान
नवादा : जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव में कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता के साथ जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। पिता को चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी की पहचान वाल्मीकि प्रसाद सिंह के रूप में किया गया है।
सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे जख्मी वाल्मीकि प्रसाद सिंह ने बताया कि मेरे छोटा बेटा हमें लगातार प्रताड़ित कर रहा है। अपने ससुरालवालों के साथ आता है मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर देता है।
पेशन पर है छोटे बेटे की नजर
पिता ने अपने दर्द भरे दास्तान बयां करते हुए बताया कि छोटा पुत्र मेरा पेंशन का पैसा छीन लेता है और जब विरोध करते हैं तो मेरे साथ मारपीट किया जाता है। उन्होंने बताया कि सभी बेटा को उनका हिस्सा दे दिये हैं और अपनी परवरिश के लिए कुछ जमीन और पेंशन का पैसा रखे हैं। इसी को लेकर अक्सर मेरे साथ इस तरह की घटना को अंजाम देता है।
रोते हुए वाल्मीकि प्रसाद सिंह ने बताया कि आज भी मेरे साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। बीच बचाव करने के लिए मेरा दूसरा बेटा गौतम कुमार पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट की गई ।पिता ने आरोप लगाया कि बेटा के द्वारा कहा जाता है कि आठ कट्ठा जो जमीन है वह हमें लिख दीजिए और पेंशन का पैसा भी हमें दे दिया कीजिए।
लघु सिंचाई विभाग से सेवानिवृत हुए थे
उन्होंने बताया कि मेरी उम्र हो गई है और हम अपने पेंशन के पैसा की जिंदगी परवरिश अपने बेटा से अलग रहकर कर रहे हैं। लघु सिंचाई विभाग में कर्मचारी के पद पर तैनात थे और रिटायर करने के बाद बेटा के द्वारा मारपीट की जा रही है। मुफस्सिल थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने के बाद कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मेरा गुनाह तो बता दो…. उम्र के आखिरी पड़ाव पर बाप अपने छोटे बेटे से एक हीं सवाल करता है बच्चे ये तो बता, आखिर क्या है मेरी खता?
दिल्ली से लाया गया 10 लाख रुपये मूल्य का लाल पानी जब्त, तस्करी के अनोखे खेल का खुलासा
नवादा : जिले में होली के पूर्व शराब कारोबारियों ने भंडारण का काम तेज कर दिया गया है। धंधेबाज विभिन्न स्थानों से शराब तरह तरह के हथकंडे अपना कर शराब मंगाने में लगे हैं। ऐसे में उत्पाद व पुलिस प्रशासन ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।
ताजा मामला नवादा का है। उत्पाद विभाग ने अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद किया है।जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण में इस्तेमाल होने वाले सामानों के बीच में शराब की तस्करी की जा रही थी। उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक को जब्त किया है जिसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट कंपनी के लिए सड़क निर्माण में इस्तेमाल होने वाले सामानों के बीच में शराब छिपाकर तस्करी की जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गया- नवादा पथ पर सिरदला थाना क्षेत्र के जमुगांय गांव के समीप उत्पाद की टीम ने यह सफलता हासिल की है।
ट्रक के अन्दर से 80 पेटी अंग्रेजी शराब छिपाकर रखा गया था। ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। ड्राइवर के अनुसार ट्रक दिल्ली से रजौली लायी जा रही थी। होली पर्व के मद्देनजर शराब की खेप को लायी जा रही थी और अभी से ही शराब को कारोबारियों के द्वारा स्टॉक किया जा रहा था। मगर उत्पाद की टीम ने उसे पकड़ लिया। फिलहाल गिरफ्तार ड्राइवर से पूछताछ जारी है। जब्त शराब की बाजार में अनुमानित लागत 10 लाख के करीब बताई जा रही है।
सम्पत्ति की लालच में बेटे ने मां की हत्या कर शव का किया अंतिम संस्कार-पुलिस और परिजन को भनक तक नहीं लगी
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड के थाली थाना क्षेत्र से एक रिश्तो क़ो शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आ रही है। सम्पत्ति की लालच में बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर 60 वर्षीय मां साबो देवी की हत्या कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। आश्चर्य तो यह कि घटना की भनक तक पुलिस व परिजन को नहीं लगी।
घटना थाली थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव की बताई जा रही है। कलयुगी बेटे ने सम्पत्ति के लालच में अपनी पत्नी के साथ मिलकर 19 फरवरी 2024 की रात में 60 वर्षीय मां मसोमात साबो देवी की हत्या कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाली थाना क्षेत्र के कोलजा गांव निवासी स्व . माहो यादव की 60 वर्षीय पत्नी मसोमात साबो देवी अपने छोटे बेटे लालू यादव और बहू कंचन देवी के साथ महेशपुर गांव में रहती थी। बड़ा बेटा निरंजन यादव उर्फ झुपन यादव और बड़ी बहू कोलजा मे रहती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि 19 फरवरी 2024 को दिन में मृतका साबो देवी बकसौती बाजार में गल्ला दुकान नवीन कुमार के पास धान बेचती है और दुकानदार से पैसा लेने के बाद घर वापस महेशपुर जाती है। ठीक उसी रात में साबो देवी की मौत हो जाती है। जिसकी सुचना न तो पुलिस को मिलती हैं और न हीं किसी रिश्तेदार को मौत की सूचना होती है। यहां तक कि मृतक के बड़े बेटे और बहू को भी मां की मौत की सूचना नहीं होती है।
छोटे बेटे और बहू द्वारा मां का अंतिम संस्कार चुपके से कर दिया जाता है। बड़ी बहू को गांव वाले से जानकारी मिलती है, तो बड़ी बहू कोलजा से महेशपुर पहुंचती है, तो देखती है कि मृत सासु मां के शरीर पर चोट का कई निशान है और मुंह से ब्लड भी निकला हुआ है। बड़ी बहू जानकारी लेने की प्रयास करती है, लेकिन कोई भी उसे जानकारी नहीं देता है और शव को जल्दबाजी में अंतिम संस्कार कर दिया जाता है। पुलिस को भनक तक नहीं लगती हैं। मृतका के कुछ गांव वाले व कुछ परिजनों का कहना है कि सम्पत्ति की लालच में हत्या कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले की खुलासा कर पाती है या नहीं?
विधायक विभा देवी ने हजारों मजदूरों का बनवाया आयुष्मान व लेबर कार्ड
नवादा : केंद्र व राज्य सरकार की जनहित से जुडी योजनाओं को वास्तविक लाभुकों तक पहुँचाने के लिए नवादा राजद विधायक विभा देवी ने कई टीम को क्षेत्र में लगा रखा है। पिछले छह महीने के अंदर सैकड़ों मजदूरों को लेबर कार्ड निर्धारित मानदंडों के अनुसार बनाया गया जिसमें गरीब मजदूरों के बदले आवश्यक शुल्क भी विभा देवी ने श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से भुगतान किया।
इसी प्रकार आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध लाभुकों को घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड निर्गत करने का सिलसिला अभी भी जारी है। विभा देवी द्वारा गठित टीम के सदस्य शशिभूषण शर्मा एवं नंदकिशोर बाजपेयी ने बताया कि नवादा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में आयुष्मान कार्ड कैंप लगाया जा रहा है जिसमें सूचीबद्ध लाभुकों का मुफ़्त में के.वाई.सी. किया जा रहा है। इसके अलावे जरूरतमंदों को हैण्ड टू हैण्ड कार्ड निर्गत किया जा रहा है।
उन्होंने बताया की अब तक भदोखरा, भगवानपुर, ओरैना, बुधौल, भदौनी आदि पंचायतों के दर्जनों गाँवों में कैंप लगाकर पांच हजार से भी अधिक लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाकर निर्गत किया गया है। यह अभियान अभी भी चलाया जा रहा है।
विदित हो कि विधायक विभा देवी की ओर से नवादा व्यवहार न्यायालय के समीप स्थित राजद कार्यालय में सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक वृद्धा पेंशन, राशनकार्ड, विकलांगता पेंशन, मोटराइज्ड ट्रायसाईकिल आदि योजनाओं का लाभ उठाने के लिए मुफ़्त ऑनलाइन करने की सुविधा मौजूद है ।
लोकसभा चुनाव को ले वरीय नागरिकों व अन्य के साथ बैठक
नवादा : लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के सफल संचालन एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर आशुतोष कुमार वर्मा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार दीपक कुमार मिश्रा वरीय प्रभारी पदाधिकारी स्वीप-सह-उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला आईकॉन, एन.जी.ओ. एवं वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के सफल संचालन हेतु जिलावासियों को अपने मत का प्रयोग करने के लिए जागरूक करना है। स्वीप गतिविधि के अन्तर्गत चुनाव पाठशाला कार्यक्रम को सोशल मीडिया, फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सऐप के माध्यम से आम मतदाता को वोट के लिए जागरूक करने हेतु निर्देश दिया गया। लोगों के बीच मतदान के महत्व के बारे में बताने का निर्देश दिया गया।
उप विकास आयुक्त ने जिला आईकॉन को निदेश दिया कि सक्षम ऐप के माध्यम से 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले वरिष्ठ नागरिक एवं असमर्थ दिव्यांगजनों को मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में बतायें एवं उन्हें जागरूक करेंगे।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धीकरण कर लिया गया है। बीएलओ, सेविका/सहायिका, किसान सलाहकार एवं जीविका आदि के माध्यम से भी पंचायत स्तर पर मतदान के लिए लोगों को जागरूक कराना सुनिश्चित करेंगे। जहां मतदान प्रतिशत कम है वैसे बूथों को चिन्हित कर मताधिकार का प्रयोग करने हेतु उन क्षेत्रों में जागरूकता फैलायें। चुनाव में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने, सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जागरूकता लाने पर भी विशेष बल दिया गया। उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधि के तहत जिला आइकॉन राहुल वर्मा, पीडब्लूडी जिला आइकॉन विनय कुमार सिन्हा एवं खुशबू कुमारी के द्वारा लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता फैलायी जाय।
बैठक में अर्पणा झा सहायक नोडल पदाधिकारी स्वीप-सह-सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, अबू परवेज हैदर अली अवर निर्वाचन पदाधिकारी, कुमारी रिता सिंहा सहायक नोडल पदाधिकारी स्वीप-सह-डीपीओ आईसीडीएस, जिला आइकॉन राहुल वर्मा, पीडब्लूडी जिला आइकॉन विनय कुमार सिन्हा एवं खुशबू कुमारी, अविश कुमार तकनीकी सहायक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, नारायण पासवान नव चेतना विकास केन्द्र नवादा, एन.जी.ओ. बच्चन कुमार पांडेय वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष के साथ अन्य कर्मी उपस्थित थे।
कृतिदेव हत्या के आरोप में दो को आजीवन कारावास
नवादा : हत्या के ओरोप में दो लोगों को आजीवन कारावास तथा अर्थदंड की सजा सुनाई गई। सजा पाने वाले दोनों लोग सजा सुनते ही अदालत में फफक कर रोने लगे। अष्टम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अनुसूचित जाति एवं जनजाति विशेष न्यायाधीश देशमुख ने बुधवार को सजा सुनाया। सजा पाने वाले दोनों लोग रामबरत यादव व शिवबालक यादव पकरीबरावां थाना क्षेत्र के विशुनपुर केसौरी गॉव के निवासी बताये जाते हैं। जानकारी देते हुए विशेष लोक अभियोजक महबुब उद्दीन ने बताया कि मामला पकरिवरावॉ थाना कांड संख्या-18/17 से जुडा है।
घटना 30 जनवरी 17 की सुबह की है। उसी गॉव निवासी सरोज कुमारी अपने पति कृष्ण चौधरी के साथ मोटर साईकिल से पकरिवरावॉ जा रही थी। पूर्व से लाठी मोड़ पर घात लगाये बैठे दोनों अभियुक्त एवं अन्य ने जबरन पति-पत्नी को लोदीपुर तालाब की ओर ले गया जहॉ गोली मार कर कृष्ण चौधरी की हत्या कर दी। घटना के बाबत मृतक की पत्नी ने थाना कांड दर्ज कराया।
घटना के गवाहों के द्वारा अदालत में दिये गये ब्यान के आधार पर न्यायाधीश ने दोनों अभियुक्तों को भादवि की धारा 302 के तहत आजीवन कारावास तथा प्रत्येक को 20 हजार रूपये तथा शस्त्र अधिनियम के तहत 5 वर्ष का कारावास तथा प्रत्येक को 5 हजार रूपये का अर्थ दंड की सजा सुनाई। सजा सुनाने के बाद दोनों को कड़ी सुरक्षा के बीच मंडल कारा भेजा गया।
नवादा- सजा सुनने के दिन दोनों अभियुक्तों के परिजन व उनके बच्चे अदालत आये हुए थे। न्यायाधीश के द्वारा सजा सुनाते ही जहॉ दोनों अभियुक्त फफक कर रोने लगे वहीं उनके परिजन दहाड़ मार कर रोते हुए दोनो अभियुक्तों से गला मिल रोने लगे। कुछ क्षण के लिये वहॉ का दृश्य मार्मिक हो गया। वहॉ रहे अन्य लोगों के द्वारा ढाढस बंधाने के बाद मामला शांत हुआ।
प्रखंड विकास पदाधिकारी गोविंदपुर के अनुपस्थित रहने के कारण डीएम द्वारा वेतन स्थगित
नवादा : लोक सभा आम निर्वाचन-2024 से संबंधित आशुतोष कुमार वर्मा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में अर्द्धसैनिक बलों का आवासन स्थल से संबंधित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से समीक्षा किया गया।
समीक्षा में पाया गया कि 14 प्रखंडों में 12 प्रखंड का ही संयुक्त प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है। सिरदला एवं अकबरपुर थाना से रिपोर्ट नहीं प्राप्त है। इस संबंध में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से फोन से बात कर निदेश दिया गया कि शाम तक हर हाल में संयुक्त हस्ताक्षर से रिपोर्ट देना सुनिश्चित करेंगे। अर्द्धसैनिक बल कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला प्रबंधक राज खाद्य निगम को निदेश दिया गया कि डीआईओ एनआईसी से समन्वय स्थापित कर बेवसाईट पर अपलोड करेगें।
समीक्षा में पाया गया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी गोविंदपुर अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गए। जबकि जिला पदाधिकारी के द्वारा पूर्व में ही आदेश निर्गत किया गया था कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के बिना सहमति से जिला के कोई भी पदाधिकारी जिला मुख्यालय का परित्याग नहीं करेंगे।
बावजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी गोविंदपुर द्वारा परित्याग करने का मामला संज्ञान में आया। इसपर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण की मांग किया गया तथा अगले आदेश तक वेतन स्थगित किया गया। उन्हें 24 घंटे के अंदर मुख्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी हलका में शिविर लगाकर पूर्व से सृजित जमाबंदी में छुटे हुए खाता, खेसरा, रकवा एवं लगान को अद्यतन करने, पारिवारिक बटवारा हेतु वंशावली शीघ्र तैयार करेंगे। सप्ताह में न्यूनतम तीन दिन यथा-मंगलवार, बुधवार एवं गुरूवार को हल्का मुख्यालय में इसका प्रचार-प्रसार कर शिविर का आयोजन किया जायेगा और आवश्यकतानुसार तिथि/दिवस विस्तारित की जा सकती है।
जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया कि अपने जिला के अंचलों में यथा-पंचायत भवन, ग्राम कचहरी एवं सामुदायिक भवन इत्यादि हलका मुख्यालय के रूप में चिन्हित स्थलों पर शिविर का आयोजन कर उक्त कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक गुरूवार को जिला पदाधिकारी के द्वारा इस शिविर का समीक्षा किया जायेगा।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा, चन्द्रशेखर आजाद अपर समाहर्त्ता, अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, डीसीएलआर नवादा सदर, महेश कुमार पासवान उप निर्वाचन पदाधिकारी, एसडीपीओ नवादा सदर के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।