नवादा : जिलावासियों के लिए खुशी का दिन रहा। गुरूवार को एक साथ स्वास्थ्य विभाग से संबंधित दो-दो संस्थानों का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया। बिहार सरकार के कृषि सह स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय व सांसद विवेक ठाकुर ने संयुक्त रूप से 19 एकड़ भूमि पर 108 करोड़ की लागत से 200 बेड का बुधौल में बनने वाला सदर अस्पताल का ईंट लगाकर शिलान्यास किया। इसके अलावा जीएनएम एंड पारा मेडिकल संस्थान का फिता काटकर मंत्री श्री पांडेय तथा सांसद विवेक ठाकुर ने उद्घाटन किया।
जीएनएम एंड पारा मेडिकल शिक्षण संस्थान के उद्घाटन पश्चात स्वास्थ्य मंत्री श्री पांडेय ने कहा कि वर्ष 2005 और वर्ष 2017 के पहले का अस्पताल में आज का अस्पताल का रूवरूप बदल गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से वर्ष 2022 तक स्वास्थ्य विभाग में 38 हजार नियुक्तियां हुई है, जो पहले कभी नहीं हुई थी।
मंत्री श्री पांडेय ने कहा कि इस मेडिकल संस्थान का उद्घाटन करने के बाद यहां लड़कियां प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद दक्ष बनकर लोगों की सेवा करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार का चहुमुखी विकास हो रही है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य हो या फिर रेल हो सभी क्षेत्र में विकास हो रही है।
मंत्री श्री पांडेय ने कहा कि देश आजाद होने के पूर्व नवादा का निर्मित सदर अस्पताल काफी जर्जर हो गया था। नवादा वासियों की इच्छा और सपना के अनुकूल आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर 19 एकड़ जमीन पर बनने वाला अत्याधुनिक उपकरणों से लैस 200 बेड का सदर अस्पताल का स्वास्थ्य मंत्री के नाते शिलान्यास करने का गौरव प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि यह अस्पताल दो वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा।
इस ऐतिहासिक पल के मौके पर वारिसलीगंज विधायक अरूणा देवी, नवादा विधायक विभा देवी, विधान पार्षद अशोक कुमार, जिला परिषद अध्यक्षा पुष्पा देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी, पूर्व विधायक अनिल सिंह, पूर्व विधायक कन्हैया रजवार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो विजय कुमार सिन्हा, भाजपा नेता अरविन्द कुमार गुप्ता तथा कौआकोल के जिला पार्षद अजीत यादव सहित एनडीए के कई नेता मौजूद थे।
भईया जी की रिपोर्ट