नवादा : डीएम रवि प्रकाश ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। डीएम रवि प्रकाश ने निरीक्षण के दौरान ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर विभिन्न विभागों की व्यवस्था का जायजा लिया। डीएम ने सदर अस्पताल परिसर में निबंधन काउंटर पर निबंधन कर्मी की कमी रहने के कारण मरीजों को बहुत देर तक लाइन में खड़े रहने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। डीएम द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि निबंधन काउंटर पर ज्यादा से ज्यादा कर्मी की प्रतिनुक्ति करें एवं निबंधन काउंटर पर निबंधन कर्मियों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।
पैथोलॉजी जांच में सुविधा बढ़ाने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने पोस्टमॉर्टम हाउस का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विभाग द्वारा निर्धारित सभी सुविधाएं पोस्टमॉर्टम हाउस में रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम हाउस के अंदर प्रकाश एवं आधुनिक यंत्र आदि की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। पोस्टमॉर्टम हाउस के बगल में बैठने की सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों द्वारा डीएम को बताया कि वार्ड में गंदगी और काफी मच्छर है, जिससे हम लोगों को रहने में काफी परेशानी होती है।
जिलाधिकारी ने उपस्थित सिविल सर्जन को सर्जिकल वार्ड में साफ-सफाई एवं मच्छरों से बचाव के लिए उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। डीएम रवि प्रकाश ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों को गंभीरता से काम करने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन नवादा, गोपनीय शाखा प्रभारी, अस्पताल उपाधीक्षक, डीपीएम, अस्पताल प्रबंधक सदर अस्पताल के अन्य पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट