-प्रत्याशी के घर पर किया दुर्व्यवहार, झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी
नवादा : जिले में पुलिसिया अत्याचार बढ़ता जा रहा है। पैक्स चुनाव में प्रत्याशी विशेष के पक्ष में काम आरंभ कर दिया है। ऐसे में प्रत्याशियों के घर पर जाकर दुर्व्यवहार व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है।
ताज़ा मामला सिरदला बाजार का है। सिरदला पैक्स अध्यक्ष पद के लिए पूर्व भाजपा उपाध्यक्ष स्व. मोहन कुमार गुप्ता के पुत्र धीरज कुमार गुप्ता ने नामांकन दाखिल कराया है। मंगलवार को चुनाव चिन्ह आवंटित किया था। पूर्व पैक्स अध्यक्ष सह वर्तमान प्रत्याशी राजेन्द्र यादव के उकसावे पर अनि ललन पुलिस बल के साथ देर शाम धीरज के घर पहुंच गाली -गलौच आरंभ कर दिया। शोर सुनकर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। लोगों को जमा होते देख वे वहां से भाग खड़े हुए। लेकिन किसी वीडियो वायरल कर एसपी के पास भेज दिया।
एसपी ने पूछताछ आरंभ किया तो थाने से महिला अनि पहुंच वीडियो डिलीट न करने पर बुरे अंजाम भुगतने की चेतावनी दी।पुलिस पदाधिकारियों के इस प्रकार व्यक्ति विशेष के पक्ष में काम करने पर बाजारवासियों में आक्रोश गहराने लगा है। शिकायत एसपी से की गयी है। एसपी क्या कदम उठाते हैं इसका इंतजार हर किसी को है।
भईया जी की रिपोर्ट