-नगर पंचायत के प्रधान लिपिक पद से इस्तीफा देकर चुनावी मैदान में उतरे कुमार शानू
नवादा : जिले में तीसरे चरण के पैक्स चुनाव के लिए तीसरे व अंतिम दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 319 नामांकन-पत्र दाखिल कराया। जिले में तीसरे चरण के पैक्स चुनाव के लिए चार प्रखंडों के 54 पैक्सों के लिए नामांकन हो रहा है।नवादा सदर, अकबरपुर, रोह और नारदीगंज प्रखंडों के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भारी भीड़ रही। तीसरे चरण में नवादा सदर प्रखंड के 15 ,अकबरपुर प्रखंड के 16 पैक्स, रोह प्रखंड के 13 पैक्स, नारदीगंज प्रखंड के 10 पैक्स समेत कुल 54 पैक्सों में चुनाव होना है।
इस बीच जिले के अकबरपुर प्रखंड के फतेहपुर पैक्स से जिला कापरेटिव बैंक अध्यक्ष समेत बलिया बुजुर्ग पैक्स से पत्रकार राकेश कुमार तालो व तेयार पंचायत से पैक्स अध्यक्ष के लिए जिला भाजपा उपाध्यक्ष सतीश कुमार सिन्हा के सुपुत्र कुमार सानू सचिन ने पैक्स अध्यक्ष के लिए अपना नामांकन दाखिल कराया। उन्होंने वारसलीगंज नगर पंचायत के प्रधान लिपिक पद से इस्तीफा देकर पैक्स चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतर गए है।
दूसरी ओर जिला कापरेटिव बैंक अध्यक्ष सह पूर्व अध्यक्ष रंजीत कुमार मुन्ना की पत्नी का निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया है।बता दें कि 23 नवंबर को नाम वापसी और प्रतीक चिह्न का आवंटन होगा। एक दिसंबर को मतदान होने के तुरंत बाद मतगणना होगी। विशेष परिस्थिति में 2 दिसंबर का दिन सुरक्षित रखा गया है। इस चरण के चुनाव की प्रक्रिया की समाप्ति 4 दिसंबर को हो जाएगी।नवादा में पैक्स चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया, जिससे जिले में चार चरणों में होने वाले मतदान का रास्ता साफ हो गया है। जिले में कुल 301729 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और इसके लिए 490 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 171 बूथों को संवेदनशील और 307 को अति संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है, जबकि 12 बूथ सामान्य श्रेणी में आते हैं।