नवादा : एक ओर जहाँ सूरज की तपिश लोगों को जला रही है वहीँ दूसरी ओर आयेदिन अगलगी की घटना में भी काफी इजाफा देखने को मिल रहे है। खबर नवादा जिले से है जहाँ खड़ी ट्रक में आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर दमकल के द्वारा काफी मशक्कत क़े बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना शनिवार क़ो जिले क़े वारिसलीगंज प्रखंड के कमलिया मिल के पास की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, एक ट्रक वारिसलीगंज प्रखंड के कमलिया मिल के पास काफी दिनों से खड़ा था। लेकिन, आज अचानक ट्रक में आग लग गई। आग लगाने के बाद लोगों को कुछ समझ में आता, इससे पहले आग ने भयंकर रुप धारण कर लिया और पुरा ट्रक धू-धुकर जलने लगा। स्थानीय लोगों के द्वारा तुरंत इसकी जानकारी कमलिया मिल के संचालक मनीष कमलिया को दी। जिसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई।
सबसे बड़ी बात यह रहा कि कमलिया मिल के 500 मीटर दूरी पर एक बड़ा सा गैस गोदाम है। अगर आपकी चिंगारी गैस गोदाम तक पहुंचती तो एक बड़ी घटना हो सकती थी। लेकिन, समय रहते अग्निशमन विभाग द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। ट्रक में आग कैसे लगी, इसके बारे में अब तक किसी प्रकार का कोई जानकारी नहीं मिल सका है। आग का विकराल रूप देख कर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया। समय रहते आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। आग कैसे लगी पुलिस इसकी जांच शुरू कर दी है।