-पुलिस ने शव बरामद कर आरंभ की कार्रवाई
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के उपरडीह पंचायत की भटबीघा गांव मिस्त्री टोला में बुधन मिस्त्री के बाईस वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार मिस्त्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। बताया जाता है कि मृतक की शादी वर्ष 24 के अप्रैल महीना में बड़े ही शान से गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के एकतारा गांव में हुआ था।
मृतक दो भाई एक बहन है। बहन की शादी हो चुकी है। बड़ा भाई भोला मिस्त्री पूरे परिवार के साथ प्रदेश के बाहर रहता है। घर पर माता- पिता, मृतक व उनकी धर्मपत्नी रहती है। स्थानीय लोगों की मानें तो छोटा परिवार बेहद खुश परिवार है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक श्रवण कुमार मिस्त्री शादी के बावजूद पंचायत क्षेत्र के एक युवती से प्रेम प्रसंग में पत्नी व अन्य परिवार को वगैर सूचना दिये ही प्रेमिका साथ जयपुर चला गया था।
इस बात प्रेमिका के माता पिता ने सिरदला पुलिस को सूचना देकर गायब युवती कि बरामादगी कि गुहार लगायी थी। आवेदन के बाद सिरदला पुलिस ने प्रेमी युवक व युवती की तलाश को ले कार्यवाई आरम्भ की थी। पुलिस दबिश के बाद मृतक प्रेमिका को लेकर थाना पहुंचा था जहां स्थानीय बुद्धजीवियों एवं दोनों पक्ष के स्वजनों के साथ आपसी सहमति के आधार पर बांड बनाकर थाना से मुक्त कर दिया गया था। मृतक की पत्नी के पेट में पाँच माह का बच्चा का पलन पसंद नही था।
प्रेमिका के साथ जीवन ब्यतीत करने कि मंशा पर ब्रेक लगने के कारण आत्म हत्या करना स्वीकार किया। थानाध्यक्ष संजीत राम ने घटना कि पुष्टि करते हुए बताया कि युवक आत्म हत्या किया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। आत्महत्या कि घटना से स्वजनों के साथ साथ भटबीघा गाँव के सभी वर्ग के ग्रामीणों में शोक देखा जा रहा है। स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
भईया जी की रिपोर्ट