नवादा : मिशन परिवार विकास के तहत 18 नवंबर 2024 से 30 नवंबर 2024 तक संचालित होने वाले पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के सफल संचालन हेतु जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में समन्वय बैठक एवं कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, नवीन कुमार पांडेय ने पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के तहत जिले को 1810 महिला बंध्याकरण, 170 पुरुष नसबंदी, 2885 कॉपर-टी, और 4840 अंतर सुई लगाने का लक्ष्य दिया गया है।
लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बाल विकास परियोजना पदादिकरी, डीपीओ, जीविका जिला परियोजना प्रबंधक, विकास मित्र, और पंचायती राज पदाधिकारी से सहयोग करने का अनुरोध किया गया। साथ ही, सभी प्रखंडों में सारथी रथ के माध्यम से उच्च जन्म दर वाले क्षेत्रों और वंचित समूहों वाले गांवों को लक्ष्य बनाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।प्रत्येक प्रखंड में परिवार नियोजन मेले के आयोजन की जानकारी दी गई। कार्यशाला में जिले को वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान महिला बंध्याकरण में बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा सम्मानित किए जाने पर जिला पदाधिकारी महोदय ने सराहना की। उन्होंने सभी उपस्थित पदाधिकारियों को शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु सक्रियता से कार्य करने का निर्देश दिया।
जिला पदाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग, जिला स्वास्थ्य समिति, पल्स पोलियो अभियान, आयुष्मान भारत प्राधानमंत्री जन आरोग्य योजना, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा केन्द्र एवं विभिन्न स्तर के अस्पताल तथा सभी मापदंडों से संबंधित समीक्षा की।उन्होंने उपस्थित डॉक्टरों को बेहतर ढंग से स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को सुसंचालित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। बैठक में समीक्षा के क्रम में पाया गया कि सबसे कम प्रसव मेसकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया। जिसपर उन्होंने कहा कि इसे प्राथमिकता के आधार पर ज्यादा से ज्यादा सरकारी अस्पतालों में प्रसव कराना सुनिश्चित करें।
सबसे ज्यादा प्रसव 108 प्रतिशत सदर अस्पताल नवादा में किया गया, उन्होंने सभी एमओआईसी को निर्देश दिया कि आशा, एएनएम एवं जीएनएम के साथ बैठक कर सरकारी अस्पतालों में अधिक से अधिक प्रसव की संख्या बढ़ायें। गरीब परिवार के महिलाओं का प्रसव अपने-अपने स्वास्थ्य केन्द्रों पर आशा द्वारा प्रोत्साहित कर कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि आशा और एएनएम की बैठक करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि आशा के द्वारा किये गए कार्याें यथा-घरों की संख्या, गर्भवती महिलाओं की संख्या, प्रसव की संख्या आदि का समीक्षा करें।
जिला पदाधिकारी द्वारा शहर/प्रखंडों में गैर एवं अवैध रूप से चल रहे जॉच घर, क्लिनिक आदि को निबंधन करवाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर के आंकड़ों को एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत करने का निर्देश को दिया। उन्होंने सभी पीएचसी में दवा की उपलब्धता रखने का निर्देश सभी एमओआईसी एवं बीएचएम को दिया। बैठक में सिविल सर्जन नवादा श्रीमती नीता अग्रवाल, डीआईओ नवादा श्री अशोक कुमार, डीपीएम स्वास्थ्य विभाग श्री अमित कुमार, सभी प्रभारी पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवादा, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक नवादा, सभी एमओआईसी, बीएचएम एवं बीसीएम के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित थे।