बगीचे में देसी थरनट लेकर घूम रहा था युवक, पुलिस घर से उठाकर ले आई थाने, खंगाल रही है अपराध की कुंडली
नवादा : जिले की पकरीबरावां थाना क्षेत्र में एक अपराधी को देसी थरनट व चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचाना थाना क्षेत्र के विशुनपुर निवासी नीतीश कुमार पिता रामवृक्ष यादव के रूप में की गई है। पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी है।
पकरीबरांवा एसटीपी महेश चौधरी ने बताया कि सूचना मिली थी कि विशनपुर गांव में नीतीश कुमार नाम का युवक थरनट लेकर गांव में लहरा रहा है। जिसके बाद पुलिस की टीम गांव पहुंची और युवक को उसके घर के पीछे बने बागीचे से हथियार के साथ गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ कर रही है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक की कुंडली खंगाली जा रही है। साथ ही वह किस इरादे से शस्त्र लेकर निकला था, इसके बारे में भी जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि जब युवक हथियार दिखा रहा था तो गांव वालों में दहशत का माहौल कायम हो गया था। अगर समय रहते पुलिस गांव नहीं पहुंचती तो एक बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता था।
डीएम के जनता दरबार में कई मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन
नवादा : प्रशांत कुमार सी.एच. जिलाधिकारी ने समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया। जिलाधिकारी के द्वारा आम जनता से साक्षात्कार कर उनकी समस्याओं का सुनवाई/निराकरण किया गया। उन्होंने कुछ आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन किया और शेष आवेदनों का निपटारा करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जनता दरबार में कुल 42 आवेदनों की सुनवाई की गयी।
जनता दरबार में भूमि विवाद, कृषि, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल-जल, राजस्व, विवाह, अनुकम्पा एवं अन्य समस्याओं से संबंधित मामले की सुनवाई की गई। जनता दरबार में आवेदनकर्ता प्रखंड-नवादा, पंचायत-केना, ग्राम-खुटिका सराय के ग्रामीण जनता द्वारा वर्षाें से खराब पड़े चापाकल के बारे में आवेदन दिया गया साथ ही नल जल की सुविधा नहीं होने की भी शिकायत की। जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी से बात कर शिकायत का निष्पादन करने का निर्देश दिया।
रजौली प्रखंड, ग्राम-महसई के मो0 वसीम आलम द्वारा जमीन विवाद से संबंधित मामले का शिकायत किया गया, जिसे जिलाधिकारी ने अंचल अधिकारी रजौली को अविलम्ब निष्पादन हेतु निर्देशित किया। प्रखंड-रोह, ग्राम-बड़ैल के गौरव कुमार के द्वारा केएलएस कॉलेज से मार्कशीट नहीं मिलने से संबंधी शिकायत दर्ज की । जिलाधिकारी ने तुरंत केएलएस कॉलेज के प्रिंसिपल से बार्ता कर मार्कशीट देने का निर्देश दिया।
इसी तरह अन्य आवेदनों को जिलाधिकारी ने स्वयं संबंधित पदाधिकारियों से बात कर शिकायत का निपटारा कराने का निर्देश दिया साथ ही निष्पादन प्रतिवेदन मुख्यालय में भेजने को कहा। निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। सभी संबंधित विभाग को एक सप्ताह के अन्दर समस्याओं का समाधान कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया।
पिछले सप्ताह दिनांक 26.04.2024 (शुक्रवार) को जनता दरबार में कुल 27 आवेदन आये थे, जिसमें 12 आवेदनों का निष्पादन हो चुका है एवं शेष 15 आवेदनों को संबंधित अधिकारी को अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। जनता दरबार में चन्द्रशेखर आजाद अपर समाहर्त्ता , दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा, राजीव कुमार गोपनीय प्रभारी, वरीय उपसमाहर्त्ता डॉ0 राजकुमार सिंहा एवं शशांक राज, कार्यपालक अभियंता विद्युत के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट