बाढ़ : लोक आस्था का छठ महापर्व की तैयारी को लेकर पटना ग्रामीण एसपी विश्वजीत दयाल एवं एसडीएम शुभम कुमार ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बाढ़-2, बख्तियारपुर के अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यपालक पदाधिकारी, थानाध्यक्ष एवं सलीमपुर थानाध्यक्ष के साथ संयुक्त रूप से बख्तियारपुर ग्रामीण क्षेत्र एवं बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत छठ पूजा घाटों (सुंदरपुर घाट, ग्यासपुर घाट, सीढ़ी घाट तथा अन्य घाटों) का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में बख्तियारपुर के अंचल अधिकारी एवं नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को सभी छठ घाटों की पर्याप्त साफ सफाई, घाट पर मजबूत बैरिकेटिंग कराने, अस्थाई शौचालय, कपड़ा बदलने के लिए चेंजिंग रूम, रोशनी इत्यादि की व्यवस्था एवं छठ घाट तक जाने वाली रास्ते की मरम्मती कराने का निर्देश देने के साथ हीं मुख्य घाटों तथा विशेषकर ज्यादा भीड़ वाले घाटों पर वॉच टावर बनाने का भी निर्देश दिया गया है। पटना ग्रामीण एसपी विश्वजीत दयाल तथा एसडीएम शुभम कुमार को पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि छठ महापर्व के मद्देनजर सभी घाटों पर अर्घ्य के दिन नाव नाविक तथा गोताखोर की प्रतिनियुक्त रहेगी, जो सभी घाटों पर विशेष नजर रखेंगे।
इसके अलावे सभी मुख्य घाटों पर मेडिकल टीम की भी व्यवस्था रहेगी एवं सभी घाटों पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु वरीय दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल के साथ-साथ समन्वयक की भी प्रतिनियुक्ति अनुमंडल स्तर से किया जाएगा।छठ घाट के रास्ते में पड़ने वाले विद्युत पोल एवं बिजली के तार,जो ढीले व खतरनाक तरीके के हैं,उसे समय रहते ठीक करने के लिए बिजली विभाग की निर्देश दिया गया है। बख्तियारपुर अंचल अधिकारी एवं बख्तियारपुर तथा सालिमपुर थानाध्यक्ष को संयुक्त रूप से छठ पूजा आयोजन समिति के साथ थाना स्तर पर बैठक कर आपस में समन्वय स्थापित कर भीड़ नियंत्रण करने का निर्देश दिया गया।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट