नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखण्ड क्षेत्र के बकसंडा पंचायत वार्ड नंबर 14 में मनरेगा योजना के तहत मजदूरों के बजाय जेसीबी से धड़ले से काम कराया जा रहा है। काम के अभाव में मजदूरों का ईंट भट्ठे पर पलायन का सिलसिला जारी है। फर्जी जाब कार्ड दिखाकर मास्टर राल पर मजदूरों की उपस्थिति बना आंख में धूल झोंकने का काम जारी है।
मुखिया, पंचायत रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक, कनिय अभियंता, कार्यक्रम पदाधिकारी की मिली भगत से मनरेगा कार्य की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इस बावत कार्यक्रम पदाधिकारी का कहना है कि जेसीबी चलेगा तब न कमीशन ज्यादा आएगा। जब पदाधिकारीयों का मंशा इस तरह का है तो जांच करेगा कौन?शिकायत जिला पदाधिकारी,उप विकास आयुक्त से ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से की है।
योजना ग्राम सिरक्कठा पेड़़ से लेकर खुरी नदी तक अलंग पर मिट्टी भराई का बताया गया है। जेसीबी से कार्य कराये जाने के पुख्ता सबूत अधिकारियों को उपलब्ध कराई गई है। बता दें इसके पूर्व सरकारी राशि गवन के मामले में मुखिया व पंसचिव जांच में दोषी पाये जा चुके हैं। मुखिया को पदच्युत करने की अनुसंशा पूर्व डीएम द्वारा किये जाने के बावजूद अबतक कार्रवाई आरंभ नहीं किये जाने से मुखिया का मनोबल बढ़ता जा रहा है।
भईया जी की रिपोर्ट