नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के फरकाबुज़ुर्ग पंचायत की जॉब जलाशय स्थित जंगली इलाकों में शराब माफियाओं के विरुद्ध रजौली पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई किया गया है। कार्रवाई में अवैध महुआ शराब निर्माण के कारोबार में शामिल शराब माफियाओं को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जॉब जलाशय के जंगली क्षेत्रो में बड़े पैमाने पर महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा है।
सूचना के सत्यापन के बाद प्रशिक्षु एसआई रौशन कुमार और पुलिस बल के जवानों के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी अभियान में लगभग दर्जनों महुआ शराब की भठ्ठी को ध्वस्त कर लगभग 10 लाख रुपया मूल्य के निर्मित और अर्द्धनिर्मित महुआ शराब सहित महुआ शराब बनाने के उपकरण को मौके पर विनष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि अवैध शराब के कारोबार में शामिल लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है।जल्द ही पता लगा कर शराब माफियाओं के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।
शराब माफियाओं की बढ़ी बेचैनी
विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो इस कार्रवाई से शराब के अवैध कारोबार में शामिल शराब माफियाओं को बड़ा नुकसान हुआ है। शराब माफियाओं के बीच बेचैनी बढ़ गयी है।क्योंकि इतनी बड़ी कार्रवाई की आशंका शराब माफियाओं को नहीं थी।
भईया जी की रिपोर्ट