नवादा : जिले में गुलाबी ठंड के प्रवेश के साथ स्वर्णाभूषण दुकानों में चोरी आरंभ हो गयी। बेखौफ चोरों ने दो ज्वेलरी शॉप से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी उड़ा लिए। वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बागीबरडीहा गांव स्थित दो ज्वेलरी शॉप से करीब 8 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली।पीड़ित स्वर्ण व्यवसायियों ने थाने में शिकायत कर कार्रवाई और चोरी हुई सोने-चांदी के जेवरात की बरामदगी की गुहार लगायी है।
पीड़ित स्वर्ण व्यवसायियों ने वारदात की सूचना थानाध्यक्ष को दी और बताया कि चोर देर रात दुकान में आ धमके और सेंधमारी कर दुकान में रखी लाखों के सोने-चांदी की ज्वेलरी और नगदी खंगाल कर ले गए। सूचना पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले धनतेरस के दिन दुकान खोला था। अज्ञात चोरों द्वारा दुकान में सेंधमारी कर दुकान में रखे 2 किलो ग्राम चांदी के जेवरात, 2 भर सोने का जेवरात और 7000 नगदी की चोरी कर ली।
पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी ओंकार वर्मा ने बताया कि दुकान में सेंधमारी कर दुकान में रखे तिजोरी से 2.500 ग्राम चांदी के जेवरात और 2 भर सोना और 8000 नगदी की चोरी हुई है। बताया कि घटना से सकते में है। सुरक्षा के बड़े दावों के बावजूद चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। थानाध्यक्ष का कहना है कि पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है और उन्हें जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। वारदात स्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं, जिनके आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। इस वारदात से आसपास के ग्रामीणों और व्यवसायियों में भय का माहौल कायम है।
भईया जी की रिपोर्ट