नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के बलिया बुजुर्ग पैक्स भवन से मतदान केंद्र हटा देने से लोग अत्यंत भयभीत हैं और पुनःएक बार फिर पैक्स भवन में मतदान केंद्र करने को लेकर जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया है। आवेदन में बलिया बुजुर्ग पैक्स के मिश्री राजवंशी, कृष्ण प्रजापति ,अनिल कुमार साब ,गुलाम सरफुद्दीन ,मोहम्मद शाहिद प्रवीण, दीपू पंडित इत्यादि ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी अकबरपुर के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा है कि बलिया बुजुर्ग गांव में कुल 325 मतदाता है जबकि बलिया बुजुर्ग मुस्लिम टोला, बलिया बुजुर्ग बाजार ,भटबीघा ,कन्नौज, अकबरपुर हॉट, रहेमपुर, अलखडीहा कुल मिलाकर 1227 मतदाता है।
325 मतदाता के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलिया बुजुर्ग में मतदान केंद्र किया गया है जबकि पूर्व के चुनाव 2009 में उर्दू प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर बलिया बुजुर्ग मुस्लिम मोहल्ला में मतदान केंद्र था। 2014 में प्रोजेक्ट साधु लाल साहू इंटर विद्यालय अकबरपुर बलिया बुजुर्ग आजाद मोहल्ला में मतदान केंद्र था। 2019 में नवनिर्मित पैक्स भवन में मतदान केंद्र था तीनों स्थानों पर विगत चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
इस बार प्रखंड विकास पदाधिकारी तीनों स्थानों को नजर अंदाज करते हुए मतदान केंद्र को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलिया बुजुर्ग कर दिए हैं जिससे महादलित परिवार ,दलित परिवार, अति पिछड़ा परिवार, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक मतदाताओं में भय का वातावरण देखा जा रहा है। आवेदकों का कहना है कि दुर्गा पूजा को लेकर बलिया बुजुर्ग गांव से 2012 एवं 2017 में सांप्रदायिक दंगा हो चुका है और वहां मतदान केंद्र रहेगा तो हम लोगों को मतदान खून खराब एवं हिंसा के बल पर करने से वंचित कर देगा। उपरोक्त लोगों का कहना है कि गांव से लोग बाजार की ओर जाना चाहते हैं, जबकि बीडीओ के द्वारा बाजार से गांव की ओर भेजा रहा है जो न्यायोचित नहीं है।
भईया जी की रिपोर्ट