नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थानाध्यक्ष के रवैये से परेशान गढ़ दिबौर के भूइंया समुदाय के लोग गांव छोड़ने का मन बनाने लगे हैं। ऐसा गांव के महिला के साथ मारपीट की प्राथमिकी के बावजूद कार्रवाई आरंभ नहीं किये जाने के कारण हो सकेगा। बताया जाता है कि गढ़ दिबौर की कुछ महिलाएं काम करने ,26 अक्टूबर को झारखंड राज्य के तिलैया गयी थी।
देर शाम वापसी के क्रम में मैजिक पर बैठी थी कि गोपालपुर गांव के साजन कुमार, अशोक सिंह,विरु कुमार, गुड्डू कुमार व मनोज सिंह आये तथा सीट से उठने को कहा। इंकार करने पर गोपालपुर विद्यालय ठोकर के पास पहुंचते ही काजल देवी को मैजिक से खिंचकर उतार लिया तथा अनिल साल समेत सभी मारपीट व छेड़छाड़ कर मजदूरी के दो हजार रुपए नकद छिन लिया। 112 पुलिस टीम ने जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया।
इस बावत कमला देवी के बयान पर थाना कांड संख्या 515/24 दर्ज किया गया। चार दिन व्यतीत होने के बावजूद अबतक किसी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने से परेशान महिलाओं ने थानेदार से इसकी शिकायत की बावजूद कोई सुनने को तैयार नहीं। ऐसे में पीड़ित गांव छोड़ने का मन बनाने लगे हैं। आरोपियों द्वारा प्राथमिकी वापस न लेने पर बुरे अंजाम की चेतावनी दी जा रही है।
भईया जी की रिपोर्ट