नवादा : उत्पाद पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब झारखंड से नवादा भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर आ रही ट्रक को पकड़ लिया। कार्रवाई सोमवार को रजौली चेक पोस्ट पर तैनात उत्पाद पुलिस ने की। पुलिस ने शराब लदा मिनी ट्रक के साथ चालक नालंदा जिला अन्तर्गत बिहार शरीफ नगर निगम के वार्ड संख्या-42 लसढ़गढ़ी मुहल्ला निवासी सुरेन्द्र हलवाई का 51 वर्षीय पुत्र पंकज हलवाई को गिरफ्तार किया है।
उत्पाद अधीक्षक अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि ट्रक संख्या-बीआर-01जीजी/8557 में अमूल दूध में छिपाकर भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर बिहार जा रही है। सूचना बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रजौली चेकपोस्ट पर जांच के लिय रोका। ट्रक की तलाशी के क्रम में बॉक्स से 57 कार्टून विदेशी शराब बरामद कर चालक को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि 57 पेटी ब्लैक डॉट ग्रेन प्रिमीयम व्हिस्की विदेशी शराब की बरामद की गई। जब्त शराब में 750 एमएल का 480 बोतल, 375 एमएल का 336 बोतल तथा 180 एमएल का 144 बोतल विदेशी शराब शामिल है। उत्पाद अधीक्षक श्री मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार चालक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसे फोन कर झारखंड राज्य अन्तर्गत कोडरमा-तिलैया रोड पर सरदार जी के होटल के पास वाले पेट्रोल पंप पर चाबी सहित अमूल दूध लदा मिनी कंटेनर खड़ी मिली। कंटेनर को उसे नवादा हाईवे पर एक पेट्रोल पंप पर खड़ा करना था। छापेमारी दल का नेतृत्व उत्पाद एसआई संगम कुमार विद्यार्थी कर रहे थे।
भईया जी की रिपोर्ट