नवादा : लेट्स इंस्पायर बिहार के जिला समन्वयकों की बैठक अंबेडकर पुस्तकालय में सम्पन्न हुई। एलआईबी के मुख्य समन्वयक विश्वजीत कुमार की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता डॉ रवि शंकर प्रसाद ने की। बैठक में मुख्य रूप से निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई.
1. अभियान को जन- जन तक पहुंचाने का प्रयास
2. एलआईबी नवादा अध्याय का विस्तार
3. जिले में अगले कर्यक्रम की थीम पर चर्चा
बैठक को संबोधित करते हुए डॉ रविशंकर प्रसाद ने बताया कि आईजी विकास वैभव के द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम का उद्देश्य बिहार के बदलाव के लिए युवाओं को प्रेरित करना है। बैठक में एलआईबी के संस्थापक श्री विकास वैभव सर के नवादा में तीन सफल कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए अगले कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करने को लेकर भी चर्चा हुई।
बैठक में एलआईबी के मुख्य जिला समन्वयक विश्वजीत कुमार, मुख्य शिक्षा समन्वयक डॉ रविशंकर प्रसाद, शिक्षा समन्वयक रंजीत कुमार, सोशल मीडिया समन्वयक विक्रम विपुल, अधिवक्ता समन्वयक कुंदन कृष्ण, मीडिया समन्वयक शुभम वत्स, पूर्व महासचिव अधिवक्ता संघ संत शरण शर्मा, शिक्षक संघ अध्यक्ष संजय कुमार भारती, उमेश कुमार, नवीन कुमार, चंदन कुमार, बंटी कुमार, कमलेश कुमार, सुरेश कुमार, मनोज कुमार झा, ईश्वर चंद्र चौधरी, सुबोध कुमार सहित एलआईबी के अन्य सदस्य सामिल रहे।
भईया जी की रिपोर्ट