नवादा : जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 20 पर बरेव गांव के पास बाइक सवार की चपेट में आने से महिला की मौत घटनास्थल पर हो गयी। मृतका की पहचान नालन्दा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव की 45 वर्षीय संफुला देवी के रूप में की गयी है।
बताया जाता है कि मृतका अपनी बेटी से मिलने आ रही थी। सड़क पार करने के क्रम में अनियंत्रित तेज रफ्तार बाइक सवार की चपेट में आ गयी। जबतक लोग बचाने दौड़ पाते उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सूचना मृतका के परिजनों को दी गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट