परासी थाना के भगवानपुर गांव में गोली कांड के अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अरवल – परासी थाना के भगवानपुर गांव में गोलीबारी कर घायल करने वाले फरार अभियुक्त को अरवल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है उक्त बातों की जानकारी पुलिस अधीक्षक विद्यासागर के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिए गए इन्होंने बताया कि 24 फरवरी को भगवानपुर गांव निवासी अजय कुमार को अपने घर से सो जाने के क्रम में उनके गांव के ही अनिल कुमार उम्र 40 वर्ष के द्वारा बाईं जांघ में के ऊपर गोली मार दिया गया।
जिससे वे बुरी तरह से जख्मी हो गए ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक उपचार के लिए कलेरपुर प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित अस्पताल में लाया गया जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया लेकिन दाउदनगर जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।
इस संबंध में परासी थाना मैं प्राथमिक दर्ज की गई इस कांड में सम्मिलित अनिल कुमार चंद्रवंशी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक अरवल के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरवल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड के मुख्य आरोपी अनिल कुमार उम्र 40 वर्ष पिता स्वर्गीय विश्वनाथ चंद्रवंशी सा भगवानपुर थाना परासी जिला अरवल को जहानाबाद जिला के कल्पा ओपी अंतर्गत ग्राम गोनसा से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त अनिल कुमार के निशानदेही पर घटनास्थल से थोड़ा दूरी पर स्थित खेत से घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा को भी बरामद कर लिया गया है
जिले की पुलिस ने पांच अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अरवल – जिले की पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक, अरवल विद्यासागर के निर्देशानुसार 26 फरवरी को वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।
निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अस्वल, के नेतृत्व में प्रहार टीम अखल एवं सभी थाना अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर वारंटी-दो , ऑर्म्स एक्ट के कांड में- एकऔर मद्यनिषेध के कांड में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
इन थानों से किया गया है गिरफ्तार
अरवल थाना- से तीन ( वारंटी-02, मद्यनिषेध के कांड में-01 )
परासी थाना- से एक (ऑर्म्स एक्ट के कांड में-01)
करपी थाना- से एक (मद्यनिषेध के कांड में-01)
• साथ ही वाहन जांच अभियान के तहत एक हजार रुपया जुर्माना के रूप में वसूल की गई है
करपी से संगीता देवी कुर्था से रूबी कुमारी प्रमुख पद पर निर्वाचित
जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं०), अरवल के आदेश के आलोक में करपी प्रखंड के प्रमुख के रिक्त पद एवं कुर्या प्रखण्ड के प्रमुख एवं उप प्रमुख के रिक्त पदों पर 27 फरवरी 2024 को निर्वाचन सम्पन्न किया गया। इस दौरान करपी प्रखंड के पंचायत समिति के प्रमुख के पद पर संगीता देवी निर्वाचित किये गये। वहीं कुर्था प्रखण्ड के पंचायत समिति के प्रमुख के पद पर रूबी कुमारी एवं उप प्रमुख के पद पर देवेन्द्र कुमार निर्वाचित किये गये।
दिवंगत पत्रकार के पुण्यतिथि पर बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तकें एवं मरीजों के बीच बांटे गए पोषाहार
कलेर,अरवल – कलेर स्थित इंडेन गैस एजेंसी पर दिवंगत पत्रकार स्व0 नवीन कुमार की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों ने उनके तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह एक युवा, तेज तर्रार एवं मिलनसार व्यक्ति थे। बहुत कम समय में पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्होंने अच्छा काम किया था। उनके असामायिक निधन से परिवार एवं परिजनों पर गहरा आघात लगा है। आज वे हम सबों के बीच नहीं है लेकिन उनके विचार एवं व्यवहार से हम सभी काफी प्रभावित हुए हैं।
भगवान से यही कामना है कि उनके आत्मा को शांति प्रदान करें। विदित हो कि आज से 3 वर्ष पूर्व उनका असामयिक निधन हो गया था तभी से उनके पुण्यतिथि पर गरीबों एवं मरीजों की सेवा किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज उनके चौथी पुण्यतिथि पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में भर्ती मरीजों के बीच पोषाहार वितरण किया गया। वहीं स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरित की गई। मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, कलेर मंडल अध्यक्ष गौरव शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष विशाल सिंह, उपाध्यक्ष अमन कुमार सिंह, विवेक सिंह, हिमांशु सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।
राशन कार्ड धारक को बनेगा आयुष्मान कार्ड
अरवल -दो मार्च को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना को लॉन्च किया जाएगा जिसमे आयुष्मान कार्ड कामन सर्विस सेंटर, पीडीएस डीलर, जीविका दीदी को आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से बचे हुए लाभार्थी को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से जोड़ा गया है। जिसमें प्रत्येक राशन कार्ड धारी को पांच लाख तक इलाज की सुविधा दी जाएगी।
जिले में आयुष्मान योजना से वंचित पात्र लोगों के लिए मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना सहारा बनेगा। पांच लाख रुपये तक की कैशलेश स्वास्थ्य बीमा के तहत ऐसे लाभार्थी उन अस्पतालों में ही इलाज करा पाएंगे जहां आयुष्मान के लाभार्थी अपना इलाज कराते हैं। सरकार के निर्देश पर ऐसे लोगों के आवेदन भी स्वास्थ्य विभाग लेने की कवायद में जुट गई है।दो मार्च को ऐसे आवेदकों को इस योजना से आच्छादित करने की कवायद चल रही है।सिविल सर्जन डॉ. राय कमलेश्वर नाथ सहाय ने बताया कि ऐसे लाभार्थियों की यथोचित संख्या का डाटा भी जल्द ही तैयार हो जाएगा।
जिले में अब आयुष्मान के अंतर्गत 5 लाख 25 हजार 612 लोगो को योजना के अंतर्गत आच्छादित होंगे। इससे पहले पीएम आयुष्मान योजना के अंतर्गत जिले में 3 लाख 64 हजार लाभुक परिवार के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित था जिसमें अबतक 79 हजार 4 लोगो का आयुष्मान कार्ड बन चूका है
छात्र छात्राओं को कैसर के प्रति किया जागरूक
अरवल- कैसर से बचाव के लिए मध्य विद्यालय बलिदाद में डॉ होमी भाभा कैसर इंसचियुट के द्वारा एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं को कैसर से बचाव और उसके लक्षण के बारे में जानकारी दी गयी। सदर अस्पताल में संचालित डॉ होमी भाभा कैसर इंसचियूट के डॉ अपर्णा चित्रांश ने कहा कि जागरूकता के अभाव में आज भी देश में ऐसी काफी महिलाएं हैं जो मासिक धर्म को दूसरी नजर से देखती हैं।
इस कारण इनमें इन्फेक्शन की समस्या बढ़ रही है. धीरे-धीरे यह दूसरे रोगों को जन्म देता है। स्वयं स्तन परिक्षण स्तन कैंसर रोकथाम के लिए एक सरल परिक्षण है। जिसे हर महिला अपने घर में आराम से कर सकती है इसे बताया गया। डॉ मुस्कान सिंह ने इस बात पर ज़ोर दिया कि महिलाओं में होने वाले कैंसर की रोकथाम के लिए यह अतिआवश्यक है की इस बीमारी के बारे में लोगो को जागरूक किया जाय।
जमाबंदी होल्डिंग रहने पर वेच सकते जमीन, शेष बचे लोगों के लिए लगाई जा रही शिविर
अरवल- भूमि के क्रय-विक्रय में आपसी झगड़े एवं धोखाधड़ी को समाप्त करने के लिए नए प्रावधान के तहत अब केवल वे ही व्यक्ति जमीन बेच कर सकते हैं जिनके नाम से जमाबंदी, होल्डिंग कायम हो।जिन परिवारों में अभी तक पूर्वजों के नाम से ही जमाबंदी संधारित है एवं उन्होंने अभी तक आपसी बंटवारा कर अपने-अपने नाम से जमाबंदियां,होल्डिंग कायम नहीं कराई हैं उनकी सहूलियत के लिए सभी अंचलों के सभी हल्कों में विशेष शिविरों का आयोजन प्रत्येक मंगलवार, बुधवार एवं गुरुवार को किया जा रहा है।
इन विशेष शिविरों में केवल जमाबंदियों के अद्यतीकरण हेतु आवेदन स्वहस्ताक्षरित वंशावली, सभी फरिकेनों द्वारा हस्ताक्षरित बंटवारानामा एवं बिना खाता, खेसरा, लगान, रकबा वाले जमाबंदियों के परिमार्जन हेतु साक्ष्य के साथ प्राप्त किए जाएँगे। शिविर में ही इनका सत्यापन किया जाएगा एवं तत्पश्चात् नियमानुसार आवेदनों को निष्पादित कर जमाबंदी अद्यतीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
पटवन को लेकर हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल
कुर्था,अरवल। कुर्था थानाक्षेत्र के धमौल गांव में मंगलवार की सुबह खेत के पटवन को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस झड़प में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गये। बताया गया कि पटवन के विवाद को लेकर पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई फिर देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से लाठी, डंडे एवं धारदार हथियार से मारपीट शुरू हो गई।
घायलों में प्रथम पक्ष के रामानंद यादव व दूसरे पक्ष के उर्मिला देवी ने थाने में आवेदन देकर एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। जिसमें रामानंद यादव ने चार लोगों को नामजद किया है वहीं दूसरे पक्ष के उर्मिला देवी ने दस लोगों को नामजद करते हुए गाली गलौज एवं मारपीट कर सर फोड़ने का आरोप लगाया है।
बिहार पुलिस दिवस पर कुर्था थाना में पुलिसकर्मियों ने डीजीपी का लाईव टेलीकास्ट संबोधन को एकत्रित होकर सुनी
कुर्था,अरवल। बिहार पुलिस दिवस के मौके पर पटना स्थित सरदार पटेल भवन में आयोजित समारोह की लाइव टेलीकास्ट को कुर्था थाना में थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार,अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार सहित थाने में पदस्थापित सभी पुलिस कर्मियों ने ध्यानपूर्वक सुनी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीजीपी आरएस भट्टी ने राज्य पुलिस की वर्तमान स्थिति की चर्चा करते हुए कहा कि सपने वो जो हमें सोने न दें तथा अपने अधिकारियों के मनोबल को बढ़ाया लोगों के सहयोग के साथ बिहार पुलिस लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने पर बल दिया तथा पुलिस पर लोगों का विश्वास जरूरी होने का मंत्र दिया।
इसके साथ ही डीजीपी ने थानेदारों को निर्देश दिया कि छोटी-छोटी घटनाओं मे लोगों को गिरफ्तारी के नाम पर डराये नहीं, बल्कि बातों से मामले को सुलझाने की कोशिश करें उन्होंने पुलिसकर्मियों को बेहतर पुलिसिंग का पाठ पढ़ाते हुए नई ऊर्जा के साथ काम करने का निर्देश दिया तथा आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने की बात कही।
पीयूष जायसवाल ने मानिकपुर थानाध्यक्ष के पद पर की पदभार ग्रहण
कुर्था,अरवल। जिले में चार थानाध्यक्षों के हुए तबादले के बाद मंगलवार को पीयूष जायसवाल ने मानिकपुर थाना का प्रभार संभाला। उन्होंने पद सँभालने के साथ ही थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों को सख्त हिदायत दी थानाध्यक्ष पीयूष जायसवाल ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव उनकी पहली प्राथमिकता है जिसे शांतिपूर्ण तरीके से निपटाना है। लोकसभा चुनाव निष्पक्ष और भयमुक्त हो इस पर ध्यान केंद्रित करते हुए वे संसदीय चुनाव में गड़बड़ी ना हो।
इस पर ध्यान केंद्रित करेंगे मानिकपुर थाना में दूसरे थानाध्यक्ष के रूप में पीयूष जायसवाल ने अपने योगदान दिया है वे 2019 बैच के हैं इससे पहले वे करपी थाना में अपर थानाध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे। क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग के लिए उन्होंने कहा कि सबका विश्वास जीतने की उनकी कोशिश रहेगी पीड़ित को इंसाफ मिले यही प्रयास रहेगा साथ ही क्षेत्र में शराब की तस्करी करने वालों पर विशेष नजर होगी वहीं आम जन के सहयोग से हर प्रकार के अपराध पर नियंत्रण किया जाएगा।
सड़क दुर्घटना में किसान सलाहकार घायल
कुर्था,अरवल। कुर्था थानाक्षेत्र के एसएच 69 तकेया मध्य विद्यालय मोड़ पर मंगलवार को सड़क दुर्घटना में किसान सलाहकार दिनेश राम एवं सुनील कुमार घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार किसान सलाहकार दिनेश राम एवं सुनील कुमार बाईक से लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ का सत्यापन करने कुर्था से खैरा डीह जा रहे थे इसी बीच एसएच 69 पर तकेया विद्यालय मोड़ पर पीछे से आ रहे एम्बुलेंस ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े।
जिसके बाद घायल अवस्था मे सुनील कुमार ने डायल 112 पर फ़ोन लगाकर मदद मांगी इसके बाद डायल 112 पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में भर्ती कराया हालांकि घटना की सूचना मिलते हीं कृषि विभाग की कई कर्मी अस्पताल पहुंचे एवं अपने कर्मी साथी की हालचाल ली। इस दौरान चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर आराम करने की सलाह देते हुए दोनों को घर भेज दिया।
नई सीओ रितिका कृष्णा ने कुर्था अंचल में किया पदभार ग्रहण
कुर्था,अरवल। कुर्था अंचल के नए अंचलाधिकारी के रूप में रितिका कृष्णा ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। उन्होंने बीडीओ सह अतिरिक्त प्रभार अंचलाधिकारी कुर्था डॉ जियाउल हक से प्रभार लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद नए सीओ ने कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
प्रखंड वासियो को जमीन संबंधी हर समस्या का निष्पादन समय रहते किया जाएगा ताकि उन्हें किसी प्रकार का परेशानी ना हो अंचल से संबंधित भूमि विवाद, लगान वसूली एवं पब्लिक की सभी समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता में होगी लंबित सभी मामले को तेजी से निपटारा किया जायेगा मौके पर अंचल नाजिर मुकेश कुमार निम्न वर्गीय लिपिक मनोज कुमार, राजस्व कर्मचारी राजाधिराज विष्णु, उमाशंकर पासवान, प्रभु कुमार, प्रवीण कुमार रौशन कुमार, गोविंद कुमार बैठा, डाटा एंट्री ऑपरेटर भारती नायक, प्रीति, मुकेश कुमार अंचल अमीन रागिनी कुमारी सरिता रानी, आईटी सहायक ओमप्रकाश सहित कई पदाधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
रूबी कुमारी बनी कुर्था प्रखंड प्रमुख तो देवेन्द्र कुमार बने उपप्रमुख
कुर्था,अरवल। अनुमंडल कार्यालय अरवल में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कुर्था प्रखंड प्रमुख एवं उपप्रमुख के हुए चुनाव में रूबी कुमारी प्रमुख एवं देवेन्द्र कुमार उपप्रमुख निर्वाचित हुए। इसके साथ ही कुर्था प्रखंड में पिछले 3 जनवरी 2024 से प्रमुख एवं उपप्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव और फिर इसके चुनाव को लेकर चल रहे राजनीतिक सरगर्मी का पटाक्षेप हो गया।
अनुमंडल कार्यालय कक्ष में निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ ओमप्रकाश एवं पर्यवेक्षक जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुधांशु शेखर की उपस्थिति में सर्व प्रथम प्रमुख पद के लिए निवर्तमान प्रमुख अनिल पासवान और पंचायत समिति सदस्य रूबी कुमारी ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 13 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया नामांकन पत्रों की संविक्षा में दोनों नामांकन पत्र वैध पाए गये। उसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई।
पंचायत समिति के सभी 13 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। तत्पश्चात किये गए मतगणना में रूबी कुमारी के पक्ष में 7 एवं निवर्तमान प्रमुख अनिल पासवान के पक्ष में 6 पंचायत समिति सदस्यों ने मतदान किया इस तरह से निवर्तमान प्रमुख अनिल पासवान को एक मत से पराजित कर कुर्था प्रखंड के प्रमुख पद पर रूबी कुमारी काबिज हो गई। इसके बाद उपप्रमुख के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें उपप्रमुख पद के लिए पंचायत समिति सदस्य देवेन्द्र कुमार एवं निवर्तमान उपप्रमुख अखिलेश यादव का नामांकन पत्र दाखिल किया जिसमें दोनों को नामांकन पत्र वैध पाए गए।
इसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें सभी 13 सदस्यों ने भाग लिया जिसमें देवेन्द्र कुमार के पक्ष में 7 एवं निवर्तमान उपप्रमुख अखिलेश यादव के पक्ष में 6 पंचायत समिति सदस्यों ने मतदान किया इस तरह उपप्रमुख पद पर देवेन्द्र कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया। निर्वाचन पदाधिकारी ओमप्रकाश ने नव निर्वाचित प्रमुख एवं उपप्रमुख को प्रमाण पत्र देने के बाद दोनों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। कुर्था प्रखंड में प्रमुख एवं उपप्रमुख के कार्यकर्ताओं ने आपस में अबीर गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया।
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट