नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड में होनेवाले पैक्स चुनाव को ले सरगर्मी बढ़ गई है। मतदाता सूची दावा आपत्ति को ले लोग प्रखंड कार्यालय पहुंच रहे हैं लेकिन बीडीओ-बीसीओ कार्यालय से गायब हैं। ऐसे में बगैर सुनबाई दावा-आपत्ति लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है। ऐसा पूर्व पैक्स अध्यक्षों व अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है जिससे आक्रोश भड़कने लगा है।
बताया जाता है कि प्रखंड क्षेत्र के हरदिया पैक्स अध्यक्ष ने तकरीबन 350 फर्जी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल है। चुनाव लड़ने के इच्छुकों ने दावा आपत्ति दर्ज कराई है। सोमवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन बीडीओ व बीसीओ के घंटों गायब रहने से बगैर अपना पक्ष रखे लोगों को बैरंग वापस लौटने पर विवश होना पड़ा। बता दें दावा-आपत्ति की सुनवाई बीडीओ को करनी है। बीडीओ का कार्यालय छोड़ गायब रहने से निष्पक्ष चुनाव पर प्रश्न चिन्ह लगाने लगा है। सूचना समाहर्ता समेत चुनाव आयोग को दी गई है।
भईया जी की रिपोर्ट