-पूर्व में दी थी हड़ताल पर जाने की चेतावनी
नवादा : जिले में रात 12 बजते ही 102 एंबुलेंस चालक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये। एंबुलेंस चालक अपने अपने वाहनों को संबंधित अस्पतालों में खड़ा कर आन्दोलन आरंभ कर दिया है। ऐसा चार माह के बकाया वेतन भुगतान व अन्य समस्याओं को लेकर 102 एंबुलेंस के कर्मचारी सोमवार से हड़ताल शुरू कर दी।
आन्दोलन कर्मियों ने बताया कि पिछले चार माह से मानदेय भुगतान नहीं किये जाने से परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। आन्दोलन आरम्भ किये जाने के पूर्व संबंधित एजेंसियों व सिविल सर्जन से मानदेय भुगतान न होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी लेकिन किसी ने ध्यान देना तो दूर बात करने तक की जहमत नहीं उठाई। ऐसे में आन्दोलन के अलावा कोई विकल्प शेष नहीं रह गया था।
एम्बुलेंस चालकों के अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाने से जिले के सरकारी अस्पतालों में प्रसव कराने आयी महिलाओं व उनके परिजनों के गंभीर रूप से बीमार या जख्मी लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। परिजन निजी नर्सिंग होम की शरण लेनी आरंभ कर दी है।
एम्बुलेंस चालक अखिलेश पासवान , गोपाल प्रसाद आदि ने बताया कि मानदेय भुगतान होने तक अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगा। सिर्फ आश्वासन से नहीं बल्कि भुगतान के बाद ही हड़ताल वापस लेने को मजबूरी है।
भईया जी की रिपोर्ट