नवादा : नगर थाना क्षेत्र के शिवनगर मुहल्ले में मासूम ने खिलौना समझ सांप को चबा लिया। मां की नजर पड़ते ही होश फाख्ता हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने सांप को मार इलाज के लिए बच्चे को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक के अनुसार बच्चा खतरे से बाहर है।
बताया जाता है कि चन्द्रमणीकांत का 10 माह का पुत्र हर्षराज घर के दरवाजे पर खेल रहा था जहां सांप को खिलौना समझ कर मुंह से चबा रहा था। अचानक घर आ रहे पिता की नजर बच्चे के मुंह से चबाते सांप पर पड़ी। बच्चे के मुंह में सांप पर नजर पड़ते ही होश फाख्ता हो गया। आनन-फानन में दंपति बच्चे को ले सदर अस्पताल पहुंचे। चिकित्सक ने सांप को जहरीली न होने की बातें बता प्राथमिक उपचार के बाद दंपति को सौंप दिया। चिकित्सक के अनुसार बच्चा खतरे से बाहर है।
भईया जी की रिपोर्ट