नवादा : बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा. अखिलेश प्रसाद सिंह के निर्देश पर जिला अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मनटन सिंह की अध्यक्षता में नवादा बिद्युत आपूर्ति कार्यालय के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सरकार को स्मार्ट मीटर और प्रीपेड मीटर से हो रही परेशानी से अवगत कराने की कोशीश की। धरना में भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद हो कर अपनी अपनी बात रखे।
जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि प्रीपेड मीटर और स्मार्ट मीटर से आम आदमी को काफी परेशानी हो रही है ।जिनका बिल 1000 रुपया आता था आज उनका बिल 3000 रुपया आता है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हिसुआ विधायक नीतू सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हमलोग स्मार्ट मीटर और प्रीपेड मीटर लगाना सरकार बंद नही कर देती तब तक आंदोलन जारी रखेंगे।
धरना में उपस्थित रहे पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान ,अंजनी कुमार पप्पू, रजौली प्रखंड अध्यक्ष राम रतन गिरी, नारदीगंज प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र सिंह, काशी चक प्रखंड अध्यक्ष सकलदेव सिंह, कौवाकोल प्रखंड अध्यक्ष चंद्रभूषण ,महेंद्र बाबू ,यूथ जिला अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद,रंजीत मुखिया, अखिलेश सिंह, मोहम्मद इमरान फरहत, एजाज अली मुन्ना ,मुकेश कुमार, एजाज अली अहमद, ड्रोन कुमार, गणेश सिंह ,शैलेंद्र सिंह, इंटक जिला अध्यक्ष मनीष कुमार, रजनीकांत दीक्षित, महिला जिला अध्यक्ष शमा परवीन, गायत्री देवी ,नवादा प्रखंड अध्यक्ष संजीत कुमार, वारिसलीगंज प्रखंड अध्यक्ष गुडू कुमार, रोह प्रखंड अध्यक्ष नीतीश पासबान आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भईया जी की रिपोर्ट