नवादा : कराटे में जिले की बेटियां अपना कमाल दिखायेंगी। राज्य स्तरीय बिहार विद्यालय खेल कराटे प्रतियोगिता के लिए जिले के खिलाड़ी की टीम रवाना हुई हैं। जिले से बालिका अंडर-14 एवं अंडर-17 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए कुल 11 खिलाड़ी रवाना हुए हैं। अंडर- 14 वर्ग में नंदनी कुमारी, दिव्या कुमारी, संजना कुमारी, सिमरन कुमारी, अंबिका कुमारी व अक्सा भाग ले रही हैं।
वहीं अंडर- 17 में रिया कुमारी, अंजली कुमारी, सुप्रिया कुमारी, सौंदर्या कुमारी भाग ले रही हैं। 15 से 18 अक्टूबर तक भागलपुर में होने वाले आयोजन के लिए टीम प्रभारी ओम कुमार व कोच के रूप में धीरज कुमार साथ गये हैं। जिले के खेल पदाधिकारी ने जीत की अग्रिम शुभकामना देकर टीम को रवाना किया। भागलपुर के खेल भवन में सभी मैच आयोजित होंगे।
भईया जी की रिपोर्ट