नवादा : गांव से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लंदन में नवादा की बेटी धूम मचा रही है। इंग्लैंड की राजधानी लंदन में जिले के नरहट बदलपुर से जुड़ाव रखने वाली बेटी शिवानी सिंह ने कंसलटेंट के रूप में अपनी सेवा शुरू की है। दुनिया के बड़े उद्योगपतियों व व्यावसायिक घराने के लोगों को बेहतर बिजनेश सलाह देने वाली इंटरनेशनल कंपनी कॉगनीजेंट लंदन में जिले की शिवानी बड़े- बड़े उद्योगपतियों को अपने व्यपार बढ़ाने की सलाह दे रही हैं। बेटी की सफलता पर गदगद सिंचाई विभाग में अधिक्षण अभियंता के रूप में काम करते हुए सेवानिवृत होने वाले पिता मिथलेश कुमार सिन्हा की खुशी देखती बनती है। समाज में महिलाओं की अच्छी स्थिति नहीं होने की धारना को तोड़ते हुए जिले की बेटी लंदन में जाकर जो कमाल कर रही है, वह अनुकरणीय है।
पिता मिथलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि नरहट प्रखंड के बदलपुर गांव हमारा पैतृक गांव है। नौकरी व अन्य काम के कारण फिलहाल पटना में शिफ्ट हैं। परिवार के अन्य सदस्य गांव में ही रहते हैं। नवादा में शुरूआती शिक्षा के बाद शिवानी ने पटना के संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल पटना से मैट्रिक व इंटर तक की पढ़ाई की। इसके बाद बीटेक की पढ़ाई कलिंगा इंर्फमेशन इंजीनियरिंग टेक्निकल भुवनेश्वर से की। लंदन में एमएस बिजनेश एनयलास्टिक वारविक यूनिवर्सिटी यूके में पढ़ाई की और फिलहाल यूके के लंदन में काम करते हुए जिला को गौरवान्वित कर रही है।
पिता का सपना कर रही पूरा
सेवा निवृत सिंचाई विभाग के अधिकारी मिथलेश कुमार सिन्हा की बेटी शिवानी सिंह की सफलता से परिवार सहित पूरा जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है। शिवानी ने कहा कि परिवार का पूरा सपोर्ट उसके साथ है। पापा और परिवार के लोगों के सपना को वह पूरा कर रही है। परिवार में एजुकेशनल माहौल ने आगे बढने की ताकत दी।
मां नूतन सिंह व भाई शशांक का खूब साथ मिला। पिता ने कहा कि नवादा जैसे छोटे जिले से निकलकर विश्व क्षितिज पर अपना परचम लहराने वाली शिवानी ने साबित कर दिखाया है यदि आप में कुछ कर गुजारने की इच्छा हो तो निश्चित ही सफलता आपके कदम चुनती है। उन्होंने लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि बेटा और बेटी का फर्क मिटाएं तथा एक लक्ष्य लेकर बच्चों को आगे बढ़ने की छूट दें।
भईया जी की रिपोर्ट