– धू-धू कर जला रावण, सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त
नवादा : नगर के हरिशचंद्र स्टेडियम में असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक दशहरा पर्व के अवसर पर रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रावण वध कार्यक्रम को देखने के लिए करीब 50 हजार की संख्या में श्रद्धालु हरिशचंद्र स्टेडियम में जुटे थे। उद्घाटन लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी राजद नेता श्रवण कुशवाहा ने किया।
चक्रवर्ती सम्राट पूजा समिति द्वारा आयोजित रावण- मेघनाद वध का आयोजन वर्षों से होता आ रहा है। मेला घूमने आने वाला हर पग हरिश्चंद्र स्टेडियम की ओर स्वत: बढ़ चलता है। सुरक्षा को देखते हुए पांच गेट बनाये गये थे ताकि किसी को आने जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े। मौके श्रवण कुशवाहा ने आयोजकों द्वारा सम्मानित करने व रावण वध कार्यक्रम उनके हाथों संपन्न कराने के लिए आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि जिस उत्साह व साहस के साथ इसका आयोजन किया जाता है वह काबिले तारीफ है। मौके पर मौजूद डीएम आशुतोष कुमार वर्मा व एसपी धीमान ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम का आयोजन व समापन के बाद शांति से अपने अपने घरों को परिवार सहित रवाना होने का कष्ट करें। शांति सद्भाव बनाने रखने में जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। मौके पर सभी राजनीतिक दलों के लोगों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।
भईया जी की रिपोर्ट