नवादा : पुलिस की नजरों में छह वर्षों से लगातार फरार चल रहा जद यू नेता को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के विरुद्ध शराब के नशे में धुत्त होकर घर में घुसकर नाबालिग के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। घटना वर्ष 2018 में हुई थी, जिसकी प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। हालांकि, इस कांड में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी पूर्व में हो चुकी है।
पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि कार्रवाई महिला थाना द्वारा की गई है, जिसमें नगर थाना क्षेत्र के बड़ी दरगाह मुहल्ला निवासी शरीफ उददीन उर्फ शरीफ खां का पुत्र जदयू नेता नेजाम उद्दीन उर्फ नेजाम खां उर्फ कल्लू को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गौरतलब हो कि गिरफ्तार नेजाम खां उर्फ कल्लू जदयू के नेता भी हैं, जो घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस गिरफ्त से बाहर चल रहा था।
वैसे ये पुलिस की नजरों में भले ही फरार चल रहे हों लेकिन आम लोगों के साथ राजनीतिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे थे। यहां तक कि शांति या अन्य गतिविधियों में प्रशासन के हमेशा साथ रहकर पुलिस को चुनौती दे रहे थे।
भईया जी की रिपोर्ट