नवादा : राजगीर-बोधगया राजमार्ग 82 पर जिले के सीतामढ़ी थाना इलाके का बैजनाथपुर गुमटी अवैध शराब धंधे का प्रमुख केंद्र बन गया है। प्रशासन न तो अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगा पा रही और न ही शराब धंधेबाजों पर। रोजाना नए-नए शराब माफिया पैदा हो रहे हैं। आलम ये कि बैजनाथपुर गुमटी पर दिन के उजाले में भी लग्जरी कारों से शराब की खेप लाकर छोटे विक्रेताओं तक पहुंचाया जा रहा है।
दावे की खुलती है कलई
अवैध शराब के धंधे पर रोक को लेकर शासन-प्रशासन द्वारा नित्य नए दावे किए जाते हैं, लेकिन प्रशासनिक विफलता के कारण धंधे पर विराम नहीं लग पा रहा है। लग्जरी कारों से लाकर स्थानीय फुटकर धंधेबाजों के पास शराब पहुंचाई जा रही है। बैजनाथपुर गुमटी पर दिन के उजाले से रात के अंधेरे में धंधा हो रहा है। सवाल उठ रहा है कि इन माफिया को प्रशासनिक संरक्षण है या किसी सफेदपोश के दबाव में धंधे की खुली छूट दी जा रही है। गली, मोहल्ले में खुले आम शराब बेचने का सिलसिला जारी है। दरअसल, यह इलाका तीन थाना क्षेत्रों हिसुआ, नरहट व सीतामढ़ी से लगता है। ऐसे में धंधेबाजों की मौज हाेती है।
सही खबर लिखने पर मिलती है एफआआर की धमकी
इस प्रकार के अवैध धंधे की खबर प्रकाशित करने पर पत्रकारों को केस में फंसाने की धमकी दी जाती है। कुछ दिनों पूर्व बालू माफिया एवं अवैध शराब धंधे से संबंधित एक खबर में ग्रामीणों द्वारा प्रशासन की मिलीभगत का जिक्र किया गया था। जिससे नाराज थानाध्यक्ष ने पत्रकार को मुकदमे में फंसाने की धमकी दे डाली थी। बता दें कि इन दिनों सीतामढ़ी की थानाध्यक्ष रश्मि कुमारी हैं। वैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं की भावना का ख्याल रखते हुए अप्रैल 2016 में शराबबंदी का निर्णय लिया था। ऐसे में उम्मीद है कि महिला होने के नाते भी थानाध्यक्ष इसपर सख्ती बरतेंगी।
वीडियो हो रहा वायरल
कार से शराब की खेप पहुंचाने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कार से बोरे में कुछ डालते हुए देखा जा रहा है। हालांकि, वीडियो बैजनाथपुर गुमटी के पास का या कहीं और का,यह साफ नहीं हो रहा है। मैं रवीन्द्र नाथ भैया वीडियो की सत्यता की पुष्टि भी नहीं करता हूं।